ETV Bharat / state

रामनगर में रोडवेज के ब्रेक फेल, बिजली के पोल से टकराई, हाईवे पर मची भगदड़ - BUS BRAKES FAILED IN RAMNAGAR

नैनीताल के रामनगर में सवारियों से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए. बस जसपुर जा रही थी.

Ramnagar
रामनगर में बस के ब्रेक फेल (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2025, 10:36 PM IST

रामनगरः नैनीताल के रामनगर में उत्तराखंड रोडवेज की बस हादसे का शिकार होने से बच गई. बस में करीब दर्जन भर से अधिक सवारी मौजूद थी. बस रामनगर से उधमसिंह नगर के जसपुर जा रही थी. गमीनत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई. हालांकि, बस में सवार एक महिला को मामूली चोटें आई हैं. घटना में तीन बाइक और एक रिक्शा क्षतिग्रस्त हुआ है.

शनिवार शाम नेशनल हाईवे-309 रामनगर-काशीपुर मार्ग पर कोतवाली के समीप उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गई. जिसके बाद बस सड़क किनारे खड़े एक बिजली के पोल से टकरा गई. रामनगर डिपो की बस यात्रियों को लेकर कालागढ़ जसपुर की ओर जा रही थी. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. वहीं बस की चपेट में आने से तीन बाइक और एक फल से भरा रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

वहीं बस के बिजली के पोल पर टकराने के बाद बस में सवार एक महिला यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गई. जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

बस चालक का कहना है कि अचानक बस का गियर पाइप लीक होने से हादसा हुआ है. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को किनारे खड़ा कर यातायात सुचारू कराया. परिवहन निगम के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिलासपुर में उत्तराखंड रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की भीषण भिड़ंत, चालक की मौत, तीन गंभीर घायल

रामनगरः नैनीताल के रामनगर में उत्तराखंड रोडवेज की बस हादसे का शिकार होने से बच गई. बस में करीब दर्जन भर से अधिक सवारी मौजूद थी. बस रामनगर से उधमसिंह नगर के जसपुर जा रही थी. गमीनत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई. हालांकि, बस में सवार एक महिला को मामूली चोटें आई हैं. घटना में तीन बाइक और एक रिक्शा क्षतिग्रस्त हुआ है.

शनिवार शाम नेशनल हाईवे-309 रामनगर-काशीपुर मार्ग पर कोतवाली के समीप उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गई. जिसके बाद बस सड़क किनारे खड़े एक बिजली के पोल से टकरा गई. रामनगर डिपो की बस यात्रियों को लेकर कालागढ़ जसपुर की ओर जा रही थी. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. वहीं बस की चपेट में आने से तीन बाइक और एक फल से भरा रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

वहीं बस के बिजली के पोल पर टकराने के बाद बस में सवार एक महिला यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गई. जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

बस चालक का कहना है कि अचानक बस का गियर पाइप लीक होने से हादसा हुआ है. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को किनारे खड़ा कर यातायात सुचारू कराया. परिवहन निगम के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बिलासपुर में उत्तराखंड रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की भीषण भिड़ंत, चालक की मौत, तीन गंभीर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.