उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू, चकराता लोखंडी में जमकर हुई बर्फबारी, चांदी सी चमकी पहाड़ियां - LOKHANDI SNOWFALL IN UTTARAKHAND

चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं.

Chakrata Lokhandi Snowfall
चकराता लोखंडी में बर्फबारी का लुत्फ उठाते सैलानी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 1:31 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 2:51 PM IST

विकासनगर:उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं देहरादून, चकराता समेत आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही है. जबकि चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्र लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी शुरू होने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

गौर हो कि लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने से किसान मायूस नजर आ रहे थे. लेकिन शनिवार को आसमान में काले बादलों ने डेरा डाले रखा, जिसके बाद बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ ही चकराता के लोखंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई है. लोखंडी मे स्थानीय होटल संचालक रोहन राणा ने कहा कि काफी समय बाद बर्फबारी हुई है.

उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू (ETV Bharat)

जनवरी के महीने में बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम बदला है. बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने आज पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया था. वहीं बारिश होने से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है.

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 16 फरवरी यानि कल को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़ जिलों में बर्फबारी और बारिश का अंदेशा जताया है. जबकि जबकि 16, 17,18 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. वहीं 19 और 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. साथ ही बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
पढ़ें-उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम, जानें प्रदेश में कब होगी बारिश और बर्फबारी

Last Updated : Feb 15, 2025, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details