सोलन: हिमाचल प्रदेश में इन लगातार बारिश हो रही है. सोलन में भी वीरवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है. आज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसे में इसे देखते हुए डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने का आग्रह किया है. इसी के साथ सोलन जिले की अश्विनी खड्ड और गिरी नदी के किनारे सभी प्रकार की पर्यटन गतिविधियों पर आगामी 2 माह तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
खड्ड में गाद आने से पेयजल परियोजना प्रभावित
सोलन की अश्वनी खड्ड लगातार हो रही बारिश के चलते अब उफान पर है. वहीं, दूसरी ओर इस खड्ड में गाद आ चुकी है, जिस कारण पानी की सप्लाई शहर में बाधित हो चुकी है. इस खड्ड के किनारे पर्यटन गतिविधियों पर भी अब रोक लग गई है. हालांकि शहर में गिरी पेयजल योजना के जरिए लोगों को पानी मिल रहा है, जिसकी सप्लाई नगर निगम 4 से 5 दिनों बाद शहर में कर रहा है.
नदियों के किनारे टूरिस्ट एक्टिविटी बंद
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने भारी बारिश को देखते हुए जिला सोलन की सीमा में अश्वनी खड्ड के किनारों और गिरी नदी के किनारों पर सभी प्रकार की अनाधिकृत पर्यटन गतिविधियों एवं व्यावसायिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, जो कि आगामी दो माह तक जारी रहेगा. डीसी सोलन के आदेशों में कहा गया है कि मानसून के मौसम में भारी बारिश के कारण नदी, नालों के किनारे जाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि भारी बारिश के दौरान बादल फटने और लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं हो सकती हैं.