चंडीगढ़: एक बार फिर से हरियाणा में मानसून (Haryana Monsoon Update) एक्टिव नजर आ रहा है. मंगलवार को हरियाणा के 10 जिलों में झमाझम बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली ही साथ में जलाभाव से काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग ने 21 अगस्त यानी आज के लिए महेंद्रगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश रोहतक जिले में 45.4 एमएम हुई.
हरियाणा में कहां कितनी बारिश? इसके अलावा महेंद्रगढ़ में 26.0 एमएम, गुरुग्राम में 23.5 एमएम, हिसार में 14 एमएम, सोनीपत में 11.5 एमएम, पंचकूला में 4.5 एमएम, यमुनानगर में 4.0 एमएम, सिरसा में 3.0 एमएम, जींद में 1.5 एमएम, भिवानी में 2.2 एमएम, रोहतक में 1.0 एमएम, पानीपत में 1.0 एमएम, अंबाला में 0.2 एमएम, और चंडीगढ़ में 12.8 एमएम बारिश (Heavy rain in Haryana) दर्ज की गई.
रेवाड़ी और हिसार में बने बाढ़ से हालात: मौसम विभाग ने हरियाणा में 28 अगस्त तक का मौसम अपडेट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 21 अगस्त यानी आज महेंद्रगढ़ में बारिश की संभावना है. मंगलवार को रेवाड़ी और हिसार में मूसलाधार बारिश हुई. जिसके चलते दोनों जिलों में बाढ़ से हालात पैदा हो गए. शहर की गलियां और सड़कें तालाब बन गई. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.
कैसा रहेगा मौसम का हाल? मौसम विभाग ने फिर से हरियाणा में बारिश (Haryana Weather Today) की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर से हरियाणा में मानसून एक्टिव हो रहा है. जिसके चलते आने वाले दिनों में बारिश जारी रहेगी. विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते में भी हरियाणा में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. जिससे किसानों को काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मूसलाधार बारिश से बाढ़ से हालात, रेवाड़ी अंडरपास में फंसी स्कूल बस, हिसार के रोड बने 'तालाब' - Heavy Rain In Haryana