नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट के कुछ घंटे बाद दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इसके बाद कई इलाकों में जलभाराव की भी शिकायत भी आ रही है. बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई थी, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में काले और घने बादल छा गए. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
दिल्ली में कुछ देर की बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. इससे लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. लोग जहां-तहां फंस गए. वहीं जब बारिश रुकी तो एक साथ वाहनों के निकलने से जाम लग गया. बारिश के कारण दिल्ली का नजफगढ़ इलाका भी जलमग्न हो गया.
दिल्ली में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो चार-पांच दिनों तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद भी तापमान में कमी आने की भी संभावना है. दिल्ली में पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 34-35 और न्यूनतम तापमान 24-25 के करीब रह सकता है.