दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, जलभराव से लोग परेशान - Heavy rain in Delhi

दिल्ली के कई इलाकों में आज जमकर बारिश हुई. इस बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली तो वही, कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

delhi news
दिल्ली में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2024, 8:16 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 9:25 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट के कुछ घंटे बाद दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इसके बाद कई इलाकों में जलभाराव की भी शिकायत भी आ रही है. बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई थी, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में काले और घने बादल छा गए. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

दिल्ली में कुछ देर की बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. इससे लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. लोग जहां-तहां फंस गए. वहीं जब बारिश रुकी तो एक साथ वाहनों के निकलने से जाम लग गया. बारिश के कारण दिल्ली का नजफगढ़ इलाका भी जलमग्न हो गया.

दिल्ली में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो चार-पांच दिनों तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद भी तापमान में कमी आने की भी संभावना है. दिल्ली में पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 34-35 और न्यूनतम तापमान 24-25 के करीब रह सकता है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बारिश का मौसम, कई इलाकों में सुबह हुई बूंदाबांदी, जानिए- अगले 6 दिन कब होगी बरसात

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी मॉनसून सक्रिय हो गया है. इसलिए राजधानी में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में अच्छी बारिश का संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:वर्दीधारी संग कार में नशे की हालत में मिली बेसुध महिला, मोबाइल देख भड़की, बोलीं- वीडियो क्यों बना रहा

Last Updated : Sep 4, 2024, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details