अजमेर. सावन के पहले सोमवार को लंबे समय के इंतजार के बाद बारिश ने अजमेर को तरबतर कर दिया. यह संयोग ही है कि सावन की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. करीब पौन घंटे की बारिश में कई जगहों पर पानी भर गया. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, कई नालों के उफनने से सड़कों पर भी पानी भर आया. अजमेर सिंचाई विभाग में लगे वर्षा मापक में सोमवार दोपहर को 36 एमएम बारिश दर्ज हुई है.
सावन का पहला सोमवार अजमेर के लिए राहत लेकर आया है. सावन के पहले सोमवार को अजमेर में झमाझम बारिश हुई. बारिश से तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. अजमेर शहर की बात करें तो सुबह से गर्मी और उमस से लोग बेहाल थे. दोपहर 1 बजे काले बादल आसमान में छा गए. दोपहर 1:30 बजे झमाझम बारिश होने लगी. करीब पौने घंटे की जोरदार बारिश ने अजमेर को तरबतर कर दिया. बारिश से मौसम सुहाना हो गया. बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में पानी सड़कों पर भर आया. इनमें जयपुर रोड स्थित पटेल स्टेडियम के सामने, स्टेशन रोड, श्रीनगर रोड, महावीर सर्किल, मेडिकल कॉलेज चौराहा आदि क्षेत्र शामिल हैं.