छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में भारी बारिश का कहर, नाले में बहने से बुजुर्ग की मौत - Heavy rain havoc in Balrampur - HEAVY RAIN HAVOC IN BALRAMPUR

बलरामपुर में भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. यहां के पस्ता इलाके में शुक्रवार सुबह नाला पार करने के दौरान एक बुजुर्ग बह गया. काफी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया है.

HEAVY RAIN HAVOC IN BALRAMPUR
नाले में बहने से बुजुर्ग की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 10:40 PM IST

बलरामपुर प्रशासन की अपील (ETV BHARAT)

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. यहां के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बलरामपुर में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. शुक्रवार को बलरामपुर के पस्ता थाना क्षेत्र में बड़ी घटना घट गई. यहां के झलरिया गांव में एक बुजुर्ग नाले में बह गया. काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग की लाश बरामद की गई है. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

नाले में बहने से बुजुर्ग की मौत: नाले में बहने से बुजुर्ग की मौत हुई है. मृतक का नाम पवन चेरवा है जो 55 साल का था. वह पस्ता थाना क्षेत्र के झलरिया में नाला पार कर रहा था. उसी दौरान वह तेज धार की बहाव में बह गया. पस्ता पुलिस इस केस में आगे की जांच कर रही है. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और उसके बाद पोस्टामार्टम करवाने के लिए शव को भिजवाया गया.

कड़ी मशक्कत के बाद शव हुआ बरामद: बलरामपुर के होमगार्ड के जवानों और परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग का शव बरामद किया है. इस मामले में तहसीलदार अश्विनी चंद्रा ने बताया कि" ग्राम पंचायत झलरिया अंतर्गत आश्रित ग्राम बठौरा में पवन चेरवा नाम का व्यक्ति नाला पार करने के दौरान बह गया था. उनके परिजनों की तरफ से खोजबीन का प्रयास किया गया. हम भी मौके पर पहुंचे और खोजबीन किया गया. जिसके बाद घटनास्थल से लगभग बारह तेरह किलोमीटर की दूरी पर उनके परिजन और होमगार्ड के जवानों ने शव को बरामद किया"

उफनते नाले और नदी को न करें पार: तहसीलदार अश्विनी चंद्रा ने लोगों से अपील की है कि वह बारिश के दौरान नदी नाले को पार न करें. उफान वाली धारा से दूर रहें. जिला प्रशासन की अपील को लेकर ईटीवी भारत भी लोगों से अपील करता है कि वे अपनी जान की बाजी न लगाएं.

बारिश में मौत बनकर आया वाहन, मासूम को रौंदा मौके पर मौत, गांव में पसरा मातम

छत्तीसगढ़ में वरलक्ष्मी व्रत के दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details