दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आज भी झमाझम बारिश के आसार, अगले हफ्ते भी तीन दिन बरसेंगे बदरा - weather in delhi - WEATHER IN DELHI

Rain in Delhi: दिल्ली में शनिवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उधर बारिश से एक्यूआई में भी सुधार आया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

दिल्ली में बारिश के आसार
दिल्ली में बारिश के आसार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 27, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Jul 27, 2024, 10:51 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है और तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी बादल छाए रहने के साथ कई इलाकों में बारिश हो सकती है. शनिवार सुबह का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी 100 से 77 फीसदी तक रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार झमाझम बारिश होने का अनुमान है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

प्रदूषण की स्थिति:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह 7:15 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 118 दर्ज किया गया. एनसीआर के फरीदाबाद में 92, गुरुग्राम 167, गाजियाबाद में 122, ग्रेटर नोएडा में 184 और नोएडा में एक्यूआई 87 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली की बात की जाए तो अलीपुर में 123, द्वारका में 122, पंजाबी बाग में 142, पूसा में 136, नेहरू नगर में 136, द्वारका सेक्टर 8 में 131 और पटपड़गंज में एक्यूआई 110 दर्ज किया गया.

आईएमडी की एक हफ्ते की रिपोर्ट (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें-दिल्ली के तुगलकाबाद में बारिश का कहर, छज्जा गिरने से बच्ची की मौत, परिवार के तीन लोग घायल

इसके अलावा डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 149, अशोक विहार में 177, जहांगीरपुरी में 164, रोहिणी में 147, बवाना में 134, मुंडका में 185, चांदनी चौक में 117, शादीपुर में 79, सिरी फोर्ट में 97, मंदिर मार्ग में 69, आया नगर में 86, नॉर्थ कैंपस 96, मथुरा रोड में 88, आईजीआई एयरपोर्ट में 94, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 69, विवेक विहार में 94, नजफगढ़ में 87, ओखला फेज टू में 100, श्री अरविंदो मार्ग में 86 और डीटीयू में एक्यूआई 96 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में जलजमाव, ट्रैफिक की रफ्तार पड़ी धीमी

Last Updated : Jul 27, 2024, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details