नई दिल्ली: राजधानी में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है और तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी बादल छाए रहने के साथ कई इलाकों में बारिश हो सकती है. शनिवार सुबह का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी 100 से 77 फीसदी तक रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार झमाझम बारिश होने का अनुमान है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
प्रदूषण की स्थिति:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह 7:15 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 118 दर्ज किया गया. एनसीआर के फरीदाबाद में 92, गुरुग्राम 167, गाजियाबाद में 122, ग्रेटर नोएडा में 184 और नोएडा में एक्यूआई 87 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली की बात की जाए तो अलीपुर में 123, द्वारका में 122, पंजाबी बाग में 142, पूसा में 136, नेहरू नगर में 136, द्वारका सेक्टर 8 में 131 और पटपड़गंज में एक्यूआई 110 दर्ज किया गया.