हिसार:हरियाणा में लगातार हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान हो गया है. राज्य के हिसार, रेवाड़ी, चरखी दादरी, फतेहाबाद में भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसलों पर मार पड़ी है. हिसार जिले में 50 से अधिक गांवों में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है. चरखी दादरी में 15 गांवों में 6 हजार एकड़ में और फतेहाबाद के 13 गांव में किसानों की सरसों व बागवानी फसलों का नुकसान हुआ है.
कहां कितना हुआ नुकसान: हिसार में कृषि विभाग ने सरसों की 25 फीसदी फसल के नुकसान की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी है. हिसार के नारनौंद में सबसे अधिक 82350 एकड़ गेहूं और 7750 एकड़ में सरसों की फसल को नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद कृषि विभाग ने उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेजी है. किसान 31 दिसंबर तक अपना बीमा करवा सकते हैं. सरसों के लिए किसान 311.85 रुपये और गेहूं के लिए 464.63 रुपये प्रीमियम राशि लगती है. जिस किसानों ने फसल बीमा करवा रखा है, वह टोल फ्री नंबर 14447 या क्रॉप इंश्योरेंस एप पर अपनी फसल के नुकसान की जानकारी दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए किसान के पास अपने बीमा का पॉलिसी नंबर होना चाहिए. एप पर खेती की फोटो भी अपलोड करवाई जा सकती है.
किसानों को भारी नुकसान: अखिल भारतीय किसान सभा से शमशेर नंबरदार, सतीश सूबे सिंह बूरा ने कहा कि हिसार में आदमपुर व नारनौंद में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है. गेहूं व सरसों की फसलों को 50-70 फीसदी तक नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर जल्द ही अधिकारियों को ज्ञापन दिए जाएंगे. आदमपुर के किसान रमेश सुधीर कुमार, रामानंद ने कहा कि ओलावृष्टि होने से उसकी सरसों व गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार को प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए.