छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानसून अटका, दो दिनों तक हीट वेव का अलर्ट - Chhattisgarh Weather update - CHHATTISGARH WEATHER UPDATE

Monsoon In Chhattisgarh, Chhattisgarh Weather Update एक तरफ लोग मानसून के इंतजार में है तो दूसरी तरफ रायपुर मौसम केंद्र से आई खबर लोगों की गर्मी और बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि शनिवार और रविवार को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हीट वेव चलने की संभावना है.

Chhattisgarh Weather Update
हीट वेव का अलर्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 15, 2024, 9:22 AM IST

रायपुर: मानसून की बेरुखी और लेट लतीफी ने आम जनता के साथ ही किसानों को परेशान कर रखा है. छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री सुकमा में 8 जून को हो चुकी है. सुकमा में एंट्री होने के बाद मानसून बीजापुर आकर रुक गया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ को छोड़कर मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में लोग उमस और गर्मी से परेशान है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर शनिवार और रविवार हिट वेव चलने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया "अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा होने की वजह से शनिवार और रविवार को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक रहेगा. "

17 जून से मानसून होगा एक्टिव:शनिवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो मानसून की एक्टिविटी 17 जून से बढ़ सकती है. इसके बाद मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान:शुक्रवार को प्रदेश में बलरामपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान जगदलपुर में 36.6 डिग्री दर्ज किया गया.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री '
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details