उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में एक सप्ताह के बाद चलेगी लू, तापमान में बढ़ोतरी के साथ सताएगी गर्मी, जानिए कैसा रहेगा मौसम - UP weather - UP WEATHER

यूपी में गर्मी से राहत देने वाली हवाएं थम चुकी हैं. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह के बाद लोगों को लू के थपेड़ों से परेशान होना पड़ेगा.

ेप
पिे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 9:32 AM IST

लखनऊ : एक अप्रैल से यूपी के ज्यादातर जिलों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल रहीं थीं. इसकी वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई. लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली थी. वहीं अब तेज रफ्तार हवाओं का सिलसिला थम गया है. उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. तेज धूप निकालने के कारण तापमान में भी वृद्धि हो रही है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 और 40 के पार में पहुंच गया है.


मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस वर्ष अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. हीट वेव कंडीशन पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अधिक दिनों तक रहने की संभावना है. फिलहाल एक सप्ताह तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा. उसके बाद तापमान में और अधिक वृद्धि होगी. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लू चल सकती है.

प्रयागराज रहा सबसे गर्म :पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. प्रयागराज के अलावा राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 38, हरदोई में 39, कानपुर देहात में 39, गोरखपुर में 40, वाराणसी में 41, बहराइच में 40, सुल्तानपुर में 40, रायबरेली में 39, उरई में 39, शाहजहांपुर में 38, आगरा में 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आने वाले 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.

लू चलने से लोग रहेंगे परेशान.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ :राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से मौसम साफ रहा. अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. यह 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

UP weather

गोरखपुर :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी :वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज :प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ :मेरठ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा :आगरा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यूपी में इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक गर्मी पड़ने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है. फिलहाल एक सप्ताह तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा. उसके बाद तापमान में और अधिक वृद्धि हो सकती है. इससे हीट वेव कंडीशन शुरू होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें :जुमे की अलविदा नमाज को लेकर यूपी पुलिस सतर्क, लखनऊ में इन मार्गों पर रूट डायवर्जन, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details