शिमला:हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य भी इन दिनों प्रचंड गर्मी से परेशान हैं. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ चुका है. शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
प्रदेश के मैदानी इलाकों में पिछले चार दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हो रहा है. पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के कारण गर्मी और उमस के कारण लोग बेहाल हैं. 15 मई से प्रदेश के अधिकतम तापमान में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को पांच शहरों नेरी, ऊना, बिलासपुर, मंडी और बरठीं का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हमीरपुर का नेरी स्थान सबसे गर्म रहा था. यहां तापमान 441.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आलम यह है कि सुबह 8 बजे ही कई स्थानों पर पारा 25 से 30 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पांवटा साहिब में आज सुबह 8:30 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, देहरा गोपीपुर में 26 डिग्री, हमीरपुर के नेरी में 29.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. दिनभर तेज धूप निकलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. भीषण गर्मी से न केवल लोगों, लेकि पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है.