हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पड़ रही झुलसाती गर्मी, शिमला समेत कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट - Heat wave alert in himachal

प्रदेश के मैदानी इलाकों में पिछले चार दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हो रहा है. पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के कारण गर्मी और उमस के कारण लोग बेहाल हैं. 15 मई से प्रदेश के अधिकतम तापमान में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है. सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, सोलन और शिमला में कुछ स्थानों पर लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

himachal weather
रिज मैदान पर पड़ रही धूप (ईटीवी भारत हिमाचल)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 4:42 PM IST

Updated : May 20, 2024, 6:54 PM IST

शिमला:हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य भी इन दिनों प्रचंड गर्मी से परेशान हैं. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ चुका है. शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रदेश के मैदानी इलाकों में पिछले चार दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हो रहा है. पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के कारण गर्मी और उमस के कारण लोग बेहाल हैं. 15 मई से प्रदेश के अधिकतम तापमान में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को पांच शहरों नेरी, ऊना, बिलासपुर, मंडी और बरठीं का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हमीरपुर का नेरी स्थान सबसे गर्म रहा था. यहां तापमान 441.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आलम यह है कि सुबह 8 बजे ही कई स्थानों पर पारा 25 से 30 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पांवटा साहिब में आज सुबह 8:30 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, देहरा गोपीपुर में 26 डिग्री, हमीरपुर के नेरी में 29.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. दिनभर तेज धूप निकलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. भीषण गर्मी से न केवल लोगों, लेकि पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है.

वहीं, मौसम विभाग ने चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है. सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, सोलन और शिमला में कुछ स्थानों पर लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. शिमला समेत दूसरे पहाड़ी इलाकों में भी दिन को गर्मी ने बेहाल कर दिया है. शिमला में भी इन दिनों तापमान 29 से 30 डिग्री तक पहुंच गया है. सोमवार से मौसम विभाग ने मध्य-उच्च पर्वतीय जिलों में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घण्टों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश का अनुमान है. इसके बाद 22 से 24 मई तक मौसम शुष्क बना रहेगा.

वहीं, मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली समेत भारत के अन्य राज्यों के सैलानियों ने शिमला का रुख किया है. मैदानी इलाकों में तापमान मैदानी इलाकों में इन दिनों अधिकतम तापमान 45 से 50 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटकों की भारी संख्या देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: जब दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे से मिले ग्रेट खली, "गुड़िया" की तरह उठाने पर भड़के यूजर्स... किए ये कॉमेंट्स - KHALI MET WITH WORLD SHORTEST WOMAN

Last Updated : May 20, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details