चंडीगढ़: हरियाणा का मौसम एक बार फिर तेजी से बदल रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 18 मई तक हरियाणा में हीटवेट की चेतावनी जारी की है. सूबे में अगले 5 दिन के दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 4 से 5 दिन के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान लगभग 3 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.
हरियाणा में गर्मी की चेतावनी: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 18 मई के बीच दक्षिण हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसी तरह चंडीगढ़ सहित हरियाणा के उत्तरी हिस्सों और पंजाब में तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. परिणाम स्वरूप, 16 से 18 मई 2024 के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हीट वेव और 18 मई 2024 के बाद कुछ स्थानों पर अति उष्ण लहर की संभावना है.