हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सताएगी गर्मी! अगले 5 दिन में 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान, 18 मई तक हीटवेव की चेतावनी - Heat Wave in Haryana - HEAT WAVE IN HARYANA

Heat Wave in Haryana: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 18 मई तक हरियाणा में हीटवेट की चेतावनी जारी की है. सूबे में अगले 5 दिन के दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

Heat Wave in Haryana
Heat Wave in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 15, 2024, 7:31 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा का मौसम एक बार फिर तेजी से बदल रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 18 मई तक हरियाणा में हीटवेट की चेतावनी जारी की है. सूबे में अगले 5 दिन के दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 4 से 5 दिन के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान लगभग 3 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है.

हरियाणा में गर्मी की चेतावनी: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 18 मई के बीच दक्षिण हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसी तरह चंडीगढ़ सहित हरियाणा के उत्तरी हिस्सों और पंजाब में तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. परिणाम स्वरूप, 16 से 18 मई 2024 के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हीट वेव और 18 मई 2024 के बाद कुछ स्थानों पर अति उष्ण लहर की संभावना है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने जारी की हीटवेव की चेतावनी: हरियाणा में सोमवार के मुकाबले मंगलवार के औसत न्यूनतम तापमान में -1.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. हालांकि, राज्य में ये लगभग सामान्य है. हरियाणा में न्यूनतम तापमान करनाल में 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंगलवार के औसत अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. हरियाणा में अधिकतम तापमान सिरसा में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब सताएगी गर्मी, येलो अलर्ट जारी, 46 डिग्री तक जा सकता है पारा - Haryana Heat Wave Alert

ABOUT THE AUTHOR

...view details