हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या, डॉक्टर ने गर्मी से बचाव के दिए टिप्स - Heat Wave in Ambala - HEAT WAVE IN AMBALA

Heat Wave in Ambala: हरियाणा में भीषण गर्मी से पारा 45 के पार पहुंच गया है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल में भी ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. भीषण गर्मी से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जबकि बाजार सूने पड़े हैं.

Heat Wave in Ambala
Heat Wave in Ambala

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2024, 2:20 PM IST

Heat Wave in Ambala

अंबाला:हरियाणा के अंबाला में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दिन के तापमान की बात करें तो 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. दोपहर के समय बाजारों में रौनक खत्म हो गई है और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ गई है. बढ़ती गर्मी से डेंगू, मलेरिया जैसी अनेकों बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लोगों को गर्मी से राहत देने की बात कही गई है.

बढ़ती गर्मी से स्कूलों में अवकाश की घोषणा: वहीं,स्कूली बच्चों को गर्मी से बहुत परेशानी हो रही है. हालांकि हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में प्रचंड गर्मी को देखते हुए सरकार ने 1 जून से 30 जून तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. बच्चों का कहना है कि ज्यादा गर्मी के कारण प्यास ज्यादा लगती है और धूप ज्यादा होने की वजह से घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. स्कूल से आते समय ज्यादा गर्मी का एहसास होता है. शरीर में पानी की कमी होने से ज्यादा समस्या आती है और चक्कर भी आने लगते हैं. गर्मी के कारण क्लास में बैठना मुश्किल हो जाता है. पंखों से भी गर्म हवाएं आती है.

गर्मी से करें बचाव: वहीं, सिविल अस्पताल के डॉक्टर मनोज ने बताया कि सबसे पहले अपने शरीर के पानी की मात्रा को पूरा करना है और इसके लिए तरल पदार्थों का सेवन करना बेहद जरूरी होता है. उन्होंने बताया कि नींबू पानी, मौसमी का जूस, तरबूज और खरबूजा जैसे फलों का सेवन करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गर्मी में फूड प्वाइजन होने की ज्यादा संभावना बनी रहती है. उन्होंने बताया कि अपने घर के पास पेड़-पौधे लगाओ और सादा खाना खाना चाहिए. गर्मी के मौसम में साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए.

मरीजों की बढ़ रही संख्या: जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. प्रचंड गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. वहीं, लोगों से अपील की जा रही है कि घर से बाहर निकलते समय अपने आप को पूरी तरह से ढक कर निकले और पानी की बोतल साथ रखें ताकि गर्मी से बचा जा सके. वहीं, गर्मी बढ़ाने के साथ-साथ बीमारियां भी बढ़ने लगी है. जिसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अपने आप को गर्मी से बचाने के लिए तरल पदार्थों का सेवन करते रहें.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल - Summer Vacation in Haryana

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बेसन का कोफ्ता खाने से 12 लोगों की तबीयत बिगड़ी, तीन की हालत गंभीर - Food Poisoning

ABOUT THE AUTHOR

...view details