अंबाला:इन दिनों भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है. भयंकर तापमान के बीच आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो पशुओं पर भी गर्मी की मार पड़ रही है. इन दिनों पशुपालकों के सामने अपने पशुओं को बीमार होने से बचाने का बड़ा खतरा बना हुआ है. अंबाला में कई पशुपालकों ने अपने पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए कूलर तक लगा दिए हैं. तो कई किसान फोगर फंवारे लगाकर पशुओं को गर्मी से बचाने की कोशिश में जुटे हैं. हालांकि हीट वेव की वजह से बीमार पशुओं की संख्या भी बढ़ रही है. पशुपालन विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है.
नौतपा का प्रकोप जारी: नौतपा की भीषण गर्मी से पशु-पक्षी भी गर्मी से परेशान हो रहे हैं. ऐसे में पशु पालने वाले किसानों को भी अपने दुधारू पशुओं की देखभाल करनी पड़ रही है. कारण है कि गर्मी के मौसम में भैंस को सबसे ज्यादा गर्मी लगती है. जिसके कारण अक्सर पशु बीमार भी हो जाते है. ऐसे में दुधारू पशुओं को भीषण गर्मी से बचाने के लिए भैंस को रखने वाले स्थान पर पंखे और कूलर की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद गर्मी से राहत देने के लिए पशुओं को दिन में तीन से चार बार पानी का छिड़काव कर उन्हें स्नान भी कराया जा रहा है.
पशुओं पर गर्मी का सितम:पशुपालक ने बताया कि भीषण गर्मी से पशु प्रभावित हो रहे हैं. दूध के उत्पादन में भी काफी गिरावट आ गई है. भैंस और गाय को दिन में 4/5 बार नहलाया जाता है. ताकि पशुओं को ठंडक महसूस होती रहे. वहीं, कूलर लगाकर तापमान घटाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, पशुपालन विभाग ने गर्मी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. वेटनरी सर्जन ने बताया कि इन दिनों दूध के उत्पादन में कमी दर्ज हो रही है. पशुओं में डायरिया बीमारी ज्यादा दर्ज हो रही है. पशुओं को छांव में रखने और हर घंटे बाद पानी पिलाने की सलाह दी जा रही है.