ETV Bharat / state

हरियाणा में किसानों को मिली यूरिया खाद, चरखी दादरी में 750 बैग तो भिवानी में पहुंचा 29 हजार टन यूरिया का नया रैंक - FERTILIZER IN CHARKHI DADRI

हरियाणा में किसानों का इंतजार खत्म हो गया है. चरखी दादरी और भिवानी में किसानों को यूरिया खाद पहुंच गई है.

Fertilizer in Charkhi Dadri
Fertilizer in Charkhi Dadri (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 3:23 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 4:58 PM IST

चरखी दादरी/भिवानी: हरियाणा के अलग-अलग जिलों में यूरिया खाद का स्टॉक पहुंचा. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से किसान रबी फसलों में यूरिया खाद डालने का इंतजार कर रहे थे. किसानों को लाइनों में लगने के बाद आखिरकार यूरिया खाद मिल ही गई. करीब 10 दिन बाद 750 बैग का स्टॉक जमिंदारा सोसायटी पर पहुंचा. जहां किसानों को वितरित किया गया. वहीं, भिवानी में भी खाद का स्टॉक पहुंचा है.

भिवानी में यूरिया खाद का स्टॉक: भिवानी में 29 हजार टन यूरिया का नया रैक पहुंचा है. अब तक जिला में 48 हजार टन यूरिया आ चुकी है. भिवानी के साथ चरखी दादरी जिला के लिए यूरिया की यहीं से आपूर्ति दी जाएगी. भिवानी के कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद फौगाट ने बताया कि बारिश के बाद रबी फसलों में किसान यूरिया का प्रयोग कर रहे हैं. जिले में अब तक यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति हो चुकी है. अब किसानों को किसी तरह की खाद की कमी नहीं रहेगी. बता दें कि भिवानी में करीबन साढ़े सात लाख एकड़ भूमि पर रबी सीजन की फसल बिजाई किसान कर चुके हैं.

किसानों को फायदा: जिले में करीब 78 हजार किसान भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करते हैं. खाद को लेकर पिछले कुछ अरसे से अब भी किसान बिक्री केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. हालांकि खाद की तादाद भी बढ़ रही है. ग्रामीण खाद बिक्री केंद्रों पर अब भी किसानों की लंबी कतारें लग रही है. वहीं, कृषि विभाग ने खाद बिक्री केंद्रों के स्टॉक की जांच के लिए टीमें गठित की है.

Fertilizer in Charkhi Dadri (Etv Bharat)

किसानों को था खाद का इंतजार: बता दें कि बारिश के बाद से ही रबी फसलों के लिए किसान लगातार यूरिया खाद का इंतजार कर रहे थे. खाद की आपूर्ति के लिए संबंधित विभाग द्वारा भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. शुक्रवार को यूरिया के 750 बैग दादरी में जमिंदारा सोसायटी पर पहुंचे. जहां खाद के लिए सुबह से ही लाइनों में लगे किसानों को 5/5 प्रति बैग वितरित किए गए. यूरिया से भरा ट्रक तीन घंटे में ही खाली हो गया. दादरी जिले में करीब 55 हजार से सरसों व करीब 45 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई किसानों ने कर रखी है.

1500 में से चरखी दादरी में 750 बैग पहुंचे: इसी तरह से जौ का रकबा भी करीब तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र है. गन्ने का भी करीब एक हजार एकड़ रकबा है. शुक्रवार सुबह ही यूरिया खाद का वितरण शुरू कर दिया गया. वहीं, सोसायटी के सेल्समैन जयवीर सिंह ने बताया कि यूरिया खाद कमी जरूर है, मगर पूरा करने में लगे हैं. फिलहाल के लिए 1500 बैग की डिमांड भेजी है. जिसमें 750 बैग आ चुके हैं. 750 बैग भी जल्द पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: मशरूम की खेती ने करनाल के मुनीश को किया मालामाल, 4 साल पहले 12/24 के कमरे से की थी शुरुआत

ये भी पढ़ें: करनाल के पधाना का टमाटर है खास, पाकिस्तान भी है दिवाना, रिलायंस जैसी कंपनी आती है खेत तक माल खरीदने

चरखी दादरी/भिवानी: हरियाणा के अलग-अलग जिलों में यूरिया खाद का स्टॉक पहुंचा. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से किसान रबी फसलों में यूरिया खाद डालने का इंतजार कर रहे थे. किसानों को लाइनों में लगने के बाद आखिरकार यूरिया खाद मिल ही गई. करीब 10 दिन बाद 750 बैग का स्टॉक जमिंदारा सोसायटी पर पहुंचा. जहां किसानों को वितरित किया गया. वहीं, भिवानी में भी खाद का स्टॉक पहुंचा है.

भिवानी में यूरिया खाद का स्टॉक: भिवानी में 29 हजार टन यूरिया का नया रैक पहुंचा है. अब तक जिला में 48 हजार टन यूरिया आ चुकी है. भिवानी के साथ चरखी दादरी जिला के लिए यूरिया की यहीं से आपूर्ति दी जाएगी. भिवानी के कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद फौगाट ने बताया कि बारिश के बाद रबी फसलों में किसान यूरिया का प्रयोग कर रहे हैं. जिले में अब तक यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति हो चुकी है. अब किसानों को किसी तरह की खाद की कमी नहीं रहेगी. बता दें कि भिवानी में करीबन साढ़े सात लाख एकड़ भूमि पर रबी सीजन की फसल बिजाई किसान कर चुके हैं.

किसानों को फायदा: जिले में करीब 78 हजार किसान भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करते हैं. खाद को लेकर पिछले कुछ अरसे से अब भी किसान बिक्री केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. हालांकि खाद की तादाद भी बढ़ रही है. ग्रामीण खाद बिक्री केंद्रों पर अब भी किसानों की लंबी कतारें लग रही है. वहीं, कृषि विभाग ने खाद बिक्री केंद्रों के स्टॉक की जांच के लिए टीमें गठित की है.

Fertilizer in Charkhi Dadri (Etv Bharat)

किसानों को था खाद का इंतजार: बता दें कि बारिश के बाद से ही रबी फसलों के लिए किसान लगातार यूरिया खाद का इंतजार कर रहे थे. खाद की आपूर्ति के लिए संबंधित विभाग द्वारा भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. शुक्रवार को यूरिया के 750 बैग दादरी में जमिंदारा सोसायटी पर पहुंचे. जहां खाद के लिए सुबह से ही लाइनों में लगे किसानों को 5/5 प्रति बैग वितरित किए गए. यूरिया से भरा ट्रक तीन घंटे में ही खाली हो गया. दादरी जिले में करीब 55 हजार से सरसों व करीब 45 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई किसानों ने कर रखी है.

1500 में से चरखी दादरी में 750 बैग पहुंचे: इसी तरह से जौ का रकबा भी करीब तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र है. गन्ने का भी करीब एक हजार एकड़ रकबा है. शुक्रवार सुबह ही यूरिया खाद का वितरण शुरू कर दिया गया. वहीं, सोसायटी के सेल्समैन जयवीर सिंह ने बताया कि यूरिया खाद कमी जरूर है, मगर पूरा करने में लगे हैं. फिलहाल के लिए 1500 बैग की डिमांड भेजी है. जिसमें 750 बैग आ चुके हैं. 750 बैग भी जल्द पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: मशरूम की खेती ने करनाल के मुनीश को किया मालामाल, 4 साल पहले 12/24 के कमरे से की थी शुरुआत

ये भी पढ़ें: करनाल के पधाना का टमाटर है खास, पाकिस्तान भी है दिवाना, रिलायंस जैसी कंपनी आती है खेत तक माल खरीदने

Last Updated : Jan 24, 2025, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.