शिमला:गर्मी में पहाड़ फिर से तपने लगे हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में गर्मी से हाल बेहाल है. शिमला में जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. वहीं, प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. ऊना में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस है. जबकि बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर सहित प्रदेश के 9 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है.
हालांकि, प्रदेश में वीरवार से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की आशंका जताई गई है. जबकि मौसम विभाग की ओर से मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 30 और 31 मई को मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. बुधवार को शिमला में आसमान में हल्के बादल छाए हैं, जिससे कुछ हद तक गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में मौसम साफ होने के चलते तापमान में काफी वृद्धि हो रही है. मैदानी इलाकों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 30 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते दो दिनों तक प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
इन दिनों मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्यटक पहाड़ों की रानी शिमला का रख कर रहे हैं. राजधानी शिमला में काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रह रहे हैं. शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मैदानी इलाकों के मुकाबले शिमला में गर्मी से काफी राहत पर्यटकों को मिल रही है. दिन में भले ही हल्की गर्मी रहती है, लेकिन सुबह शाम ठंडी हवाओं से यहां पर मौसम काफी सुहावना बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:रिहायशी इलाके तक पहुंची धर्मपुर में जंगल की आग, एक दुकान और मकान जलकर राख