पटनाःबिहार में सातवें चरण की वोटिंग हो रही है. तपती गर्मी के बीच वोटर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं लेकिन कुछ इलाकों में मतदान प्रभावित होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बिहार के कुछ लोकसभा सीट में लू का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के 10 जिलों में बारिश का भी अनुमान है.
इन 4 लोकसभा क्षेत्र में लू का अलर्टः बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र, सासाराम, काराकाट, बक्सर, नालंदा, जहानाबाद और आरा में मतदान जारी है. मौसम विभाग ने बक्सर, आरा, सासाराम, काराकाट में भीषण गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में 42 से 44 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहने का अनुमान है.
पटना में अन्य जिलों से कम गर्मीः मौसम विभाग के अनुरूप इन जिलों की अपेक्षा पटना के दो लोकसभा सीट के मतदाताओं के लिए राहत है, क्योंकि इन क्षेत्र में गर्मी कम पड़ने का अनुमान है. पटना के आसपास जिलों में हुई बारिश के कारण वहां का मौसम राहत भरा है. जिला प्रशासन की ओर से भी मतदाताओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.
इन जिलों में बारिशः एक ओर जहां बिहार के 4 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, दूसरी ओर 10 जिलों में बारिश की संभावना जतायी गई है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में बारिश की संभावना है. 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और तेज गर्जन के साथ बारिश होगी.
औरंगाबाद में सबसे ज्यादा गर्मीः मौसम विभाग के पिछले 24 घंटे के आंकड़ा तो देखें तो औरंगाबाद शुक्रवार को सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और कटिहार में सबसे कम गर्मी दर्ज की गई है. कटिहार का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बांकी अन्य जिलों में 32 से लेकर 44 डिग्री के बीच अधिकतम तापमान रहा.
बिहार में 94 लोगों की मौतः बता दें बिहार में पिछले एक सप्ताह से झुलसाने वाली गर्मी हो रही है. हीट स्ट्रोक के कारण शुक्रवार तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि सरकारी आंकड़ा 30 बताया जा रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों के अस्पताल में सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है. लोग इंतजार में हैं कि कब मानसून आए और इस तपती गर्मी से राहत मिले.
यह भी पढ़ेंःबिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ALERT, कुछ जिलों में बारिश की संभावना - Bihar Weather Update