नई दिल्ली:आपरेशन चक्र पार्ट 2 के तहत गिरफ्तार 43 कथित साइबर ठगों की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. सीबीआई ने 3 आरोपियों की 7 दिनों की हिरासत और 40 आरोपियों की न्यायिक हिरासत की मांग की है. आरोपियों ने कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जमानत की मांग की है.
इससे पहले राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ऑपरेशन चक्र पार्ट 2 के तहत गिरफ्तार 43 साइबर ठगों को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. इन सभी आरोपियों को सीबीआई ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने अपनी गिरफ्तारी को राऊज एवेन्यू कोर्ट में चुनौती दी है. याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया.
सीबीआई के मुताबिक, ये सभी साइबर ठग गुरुग्राम में कॉल सेंटर का संचालन करते थे और यहीं से विदेशी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. सीबीआई ने इस मामले में 22 जुलाई, 2024 को केस दर्ज किया था और इस फ्रॉड के खुलासे के लिए जांच शुरू की थी. सीबीआई ने दिल्ली और साइबर सिटी गुरुग्राम में सात ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच में खुलासा हुआ कि डीएलएफ गुरुग्राम से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था. इसका संचालन डीएलएफ गुरुग्राम स्थित एक कॉल सेंटर किया जा रहा था.