ETV Bharat / entertainment

ऋतिक-रणबीर को पछाड़ दुनिया के टॉप 10 मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में शुमार शाहरुख खान, लिस्ट में इन स्टार्स का भी नाम - SHAH RUKH KHAN

एक साइंटिफिक स्टडी में शाहरुख खान को दुनिया के टॉप 10 हैंडसम एक्टर्स में से एक चुना गया है. देखें पूरी लिस्ट

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 17, 2024, 3:20 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान दुनिया के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं ये हम नहीं एक साइंटिफिक स्टडी कह रही है. जीहां सेलेब्रिटी प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा द्वारा की गई साइंटिफिक स्टडी के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 हैंडसम एक्टर्स में शाहरुख खान भी शामिल हैं. इस लिस्ट में ब्रिटिश एक्टर आरोन टेलर जॉनसन ने पहला स्थान हासिल किया है.

इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं शाहरुख

बॉलीवुड के किंग खान को दुनिया के टॉप 10 मोस्ट हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में जगह मिली है. उन्हें इस लिस्ट में 10 वां स्थान मिला है और इसी के साथ वे इस लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय अभिनेता बन गए हैं. शाहरुख खान फिलहाल 58 साल के हो गए हैं और आज भी दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस हैं. उम्र के इस पड़ाव में शाहरुख ने ऋतिक, रणबीर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में जगह बनाई है.

किस तरह होती है ये साइंटिफिक स्टडी

यह साइंटिफिक स्टडी सेलेब्रिटी प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने की है. जिसमें चेहरे के परफेक्शन को मापने के लिए ग्रीक गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी मेथड का इस्तेमाल किया जाता है. इसके हिसाब से किंग खान का चेहरा 86.76% परफेक्शन के साथ 10 वें नंबर पर है. कई सालों से इस मेथड का यूज सुंदरता मापने के लिए किया जाता है.

इन एक्टर्स ने बनाई जगह

शाहरुख खान ने इस लिस्ट में 10 वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है वहीं ब्रिटिश एक्टर आरोन टेलर जॉनसन ने इस लिस्ट में टॉप किया है. उनका चेहरा 93.04% इस मेथड से मेल खाता है. दूसरे नंबर पर लुसिएन लैविस्काउंट हैं वहीं तीसरे पर ग्लेडिएटर स्टार पॉल मेस्कल हैं.

1. आरोन टेलर जॉनसन

2. लुसिएन लाविस्काउंट

3. पॉल मेस्कल

4. रॉबर्ट पैटिंसन

5. जैक लोवेन

6. जॉर्ज क्लूनी

7. निकोलस हौल्ट

8. चार्ल्स मेल्टन

9. इदरीस एल्बा

10. शाहरुख खान

डॉ. जूलियन डी सिल्वा द्वारा की गई इस साइंटिफिक स्टडी की लिस्ट में शाहरुख खान ने जगह बनाकर यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. शाहरुख खान ने पिछले साल ही पठान और जवान के साथ जबरदस्त कमबैक किया है वहीं अब वे किंग में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शाहरुख खान दुनिया के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं ये हम नहीं एक साइंटिफिक स्टडी कह रही है. जीहां सेलेब्रिटी प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा द्वारा की गई साइंटिफिक स्टडी के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 हैंडसम एक्टर्स में शाहरुख खान भी शामिल हैं. इस लिस्ट में ब्रिटिश एक्टर आरोन टेलर जॉनसन ने पहला स्थान हासिल किया है.

इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं शाहरुख

बॉलीवुड के किंग खान को दुनिया के टॉप 10 मोस्ट हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में जगह मिली है. उन्हें इस लिस्ट में 10 वां स्थान मिला है और इसी के साथ वे इस लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय अभिनेता बन गए हैं. शाहरुख खान फिलहाल 58 साल के हो गए हैं और आज भी दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस हैं. उम्र के इस पड़ाव में शाहरुख ने ऋतिक, रणबीर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में जगह बनाई है.

किस तरह होती है ये साइंटिफिक स्टडी

यह साइंटिफिक स्टडी सेलेब्रिटी प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने की है. जिसमें चेहरे के परफेक्शन को मापने के लिए ग्रीक गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी मेथड का इस्तेमाल किया जाता है. इसके हिसाब से किंग खान का चेहरा 86.76% परफेक्शन के साथ 10 वें नंबर पर है. कई सालों से इस मेथड का यूज सुंदरता मापने के लिए किया जाता है.

इन एक्टर्स ने बनाई जगह

शाहरुख खान ने इस लिस्ट में 10 वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है वहीं ब्रिटिश एक्टर आरोन टेलर जॉनसन ने इस लिस्ट में टॉप किया है. उनका चेहरा 93.04% इस मेथड से मेल खाता है. दूसरे नंबर पर लुसिएन लैविस्काउंट हैं वहीं तीसरे पर ग्लेडिएटर स्टार पॉल मेस्कल हैं.

1. आरोन टेलर जॉनसन

2. लुसिएन लाविस्काउंट

3. पॉल मेस्कल

4. रॉबर्ट पैटिंसन

5. जैक लोवेन

6. जॉर्ज क्लूनी

7. निकोलस हौल्ट

8. चार्ल्स मेल्टन

9. इदरीस एल्बा

10. शाहरुख खान

डॉ. जूलियन डी सिल्वा द्वारा की गई इस साइंटिफिक स्टडी की लिस्ट में शाहरुख खान ने जगह बनाकर यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. शाहरुख खान ने पिछले साल ही पठान और जवान के साथ जबरदस्त कमबैक किया है वहीं अब वे किंग में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.