नई दिल्ली:लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई के मामलों पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगी. स्पेशल जज विशाल गोगने मामले में सुनवाई करेंगे. बता दें कि 7 जून को कोर्ट ने इस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं करने पर ईडी को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर को तलब किया था. कोर्ट ने ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर को केस के सभी रिकॉर्ड के साथ 6 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था.
दरअसल सुनवाई के दौरान ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल करने के लिए और समय देने की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि 31 मई को ईडी को निर्देश दिया गया था कि वे 7 जून तक पूरक चार्जशीट दाखिल करें, लेकिन उसके बावजूद ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल नहीं की. तब ईडी की ओर से कहा गया कि अभी इस मामले में जांच चल रही है. उसके बाद कोर्ट ने ईडी के ज्वॉइंट डायरेक्टर को केस के सभी रिकॉर्ड और जांच की स्टेटस रिपोर्ट के साथ कोर्ट में पेश होने का निर्दश दिया.
सीबीआई ने 7 जून को इस मामले मे अंतिम चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें 78 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन 78 आरोपियों में से रेलवे में नौकरी पाने वाले 38 उम्मीदवार भी शामिल हैं.
7 मार्च को राबड़ी देवी-मीसा भारती को मिली नियमित जमानत
बता दें कि 7 मार्च को कोर्ट ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हीमा यादव और ह्रदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी. इस मामले में कोर्ट ने 27 जनवरी को ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 9 जनवरी को ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी ने इस मामले में अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था.