सुल्तानपुर:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मानहानि के मामले में अब 26 जून को सुनवाई होगी. गौरतलब हो, कि गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में ये केस चल रहा है. जिसमें राहुल गांधी जमानत पर चल रहे हैं.
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानी केस की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 26 जून को होगी - rahul gandhi defamation case - RAHUL GANDHI DEFAMATION CASE
गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी. लेकिन, न्यायालय में अवकाश के कारण इस मामले की सुनवाई टल गई है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 18, 2024, 1:49 PM IST
इसी मामले में बीते 20 फरवरी को सुल्तानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने अपनी जमानत करवा रखी है. बीजेपी नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय की माने, तो आज मामले में सुनवाई होनी थी. पत्रावली बयान मुलजिम में लगी हुई है. लेकिन, अधिवक्ताओं के हड़ताल और जज के अवकाश के चलते इस मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी है. अब आगामी 26 जून को इस केस में सुनवाई होगी.
वहीं, राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला का कहना है, कि न्यायालय में अवकाश के चलते आज सुनवाई नहीं हो सकी है. राहुल गांधी आज नहीं आ सके हैं. लिहाजा उनकी हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दे दिया गया है.