वाराणसी : ज्ञानवापी मामले में व्यास जी के तहखाने में पूजा का अधिकार मिलने के बाद मंगलवार को तीन अलग-अलग मामलों में सुनवाई होने वाली है. वाराणसी के जिला जज न्यायालय में राखी सिंह और चार अन्य महिलाओं की तरफ से श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी, जबकि सोमवार को राखी सिंह की तरफ से परिसर में मौजूद अन्य तहखानों की जांच के लिए की गई याचिका पर भी आज कोर्ट सुनवाई करेगा. इसके अलावा वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की पूजा पाठ और राज भोग के पूजा अधिकार को लेकर भी आज सुनवाई होगी.
एक नई याचिका दायर की गई :दरअसल, तीन अलग-अलग मुकदमों में सुनवाई के लिए कोर्ट ने आज की तिथि निर्धारित की थी. राखी सिंह के केस में सोमवार को एक नई याचिका दायर की गई है, जिसमें राखी सिंह की तरफ से ज्ञानवापी परिसर में मौजूद दृश्य अदृश्य तहखानों की एएसआई जांच कराए जाने के लिए कोर्ट से निवेदन किया है. इसके पहले ही विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने एक मैसेज जारी करके ज्ञानवापी में तहखानों में छुपे सच को सामने लाने की बात कही थी. जिसके बाद कोर्ट ने आज इस पर सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है.