नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में मंगलौर हरिद्वार के तत्कालीन पालिकाध्यक्ष हाजी दिलशाद अली द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान की गई अनियमितताओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने तत्कालीन पालिकाध्यक्ष को एक माह का नोटिस जारी कर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा है.
दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 22 अक्टूबर की तिथि नियत की है. आज हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट से कार्रवाई करने हेतु अतरिक्त समय मांगा गया और कहा कि इसकी जांच करने के लिए राज्य सरकार ने कमेटी गठित कर ली है, जिसकी रिपोर्ट अभी आई नहीं है, इसलिए सरकार को रिपोर्ट पेश करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए.