नैनीताल: उतराखंड हाईकोर्ट ने मसूरी नगर पालिका में लोकसभा चुनाव के बाद अचानक मतदाताओं की संख्या बढ़ जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ ने याचिका को निस्तारित करते हुए कहा है कि राज्य चुनाव आयोग याचिकाकर्ता के प्रतावेदन पर चार सप्ताह के भीतर निर्णय ले.
मामले के अनुसार मसूरी निवासी अनुराग थपलियाल ने याचिका दायर की थी, जिसमें बताया गया कि पूर्व में उच्च न्यायालय के आदेश पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने नगर पालिका के 13 वार्डों की मतदाता सूची का सत्यापन किया था. मतदाता सूची का सत्यापन करने के बाद 1,375 मतदाता फर्जी पाए गए और उनको मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए गए.
सूची में कई मतदाता ऐसे पाए गए, जिनका मसूरी नगर पालिका से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. ये वे मतदाता हैं, जो मसूरी के आसपास की ग्राम पंचायतों के रहने वाले हैं. मतदाता सूची में कई ग्राम प्रधान भी शामिल हैं. याचिका में कहा गया कि 2022 के विधानसभा चुनाव के वक्त मसूरी नगरपालिका में 18 हजार से कम मतदाता थे और 2024 के लोकसभा चुनाव में 18,500 मतदाता थे. अब होने वाले नगर पालिका के चुनाव में मतदाता सूची में यह संख्या अचानक बढ़कर 24 हजार 500 पहुंच चुकी है.