नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी के समीप स्थित ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा मामले के पुनर्निर्माण किए जाने को लेकर दायर तीन जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि हरिद्वार में ज्ञान गोदड़ी स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित करें.
बता दें कि आज हुई सुनवाई पर राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि हरकी पैड़ी पर केवल इनके द्वारा शांति पाठ किया गया था, इसलिए इनको वहां जगह नहीं दी जा सकती. जबकि इसका विरोध करते हुए याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि यह भूमि उन्हें आवंटित की गई थी, लेकिन नगर निगम हरिद्वार ने इस भूमि को आसान किश्तों में स्काउट ऑफिस को दे दी है. इससे पूर्व के आदेश पर यूपी सरकार ने तीन जगहों पर इसे स्थापित करने के लिए जगह का चयन किया था, लेकिन राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी. तब से यह मामला दोनों सरकारों के बीच 20 साल से अटका पड़ा हुआ है, इसलिए दोनों सरकारें इस पर शीघ्र निर्णय लेकर उन्हें इसे स्थापित करने के लिए जगह का चयन करें.