गाजीपुर:जिले से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के गैंगस्टर के मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बीते 29 अप्रैल 2023 को अफजाल अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट से 4 वर्ष की सजा हुई थी. सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी सुप्रीम कोर्ट गए थे, जहां से सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए सजा पर रोक लगा दी थी. इसी गैंगस्टर मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
बता दें, कि राज्य सरकार और कृष्णानंद राय के परिवार ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल करते हुए अफजाल अंसारी की सजा को बढ़ाने की मांग की है. हाईकोर्ट के फैसले पर सभी की नजर टिकी हुई है, कि अफजाल अंसारी का आगे का भविष्य क्या होगा. अभी एक दिन पहले अफजाल अंसारी ने सांसद पद और गोपनीयता की शपथ ली है. इसके पहले जब शपथ ग्रहण हुआ था, तो उस समय कानूनी दाव पेंच की वजह से अफजाल अंसारी शपथ नहीं ले पाए थे. इसके बाद एक दिन पूर्व यानी 1 जुलाई को अफजाल अंसारी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी है. इसके बाद से अफजाल अंसारी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.