नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 30 स्थित प्रदेश के चाइल्ड हेल्थ केयर में सबसे प्रीमियर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, यहां तैनात करीब ढाई सौ स्वास्थ्यकर्मी वेतन में बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर आज मंगलवार को हड़ताल पर चले गये है. हालांकि आपातकालीन सेवाओं के स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल में शामिल नहीं हैं. चाइल्ड पीजीआई के सामने धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि उनका पिछले करीब 6 साल से वेतन नहीं बढ़ाया गया है. हड़ताल के चलते पीजीआई की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है. जिससे आने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
6 साल से नहीं बढ़ाया गया वेतन:चाइल्ड पीजीआई के सामने धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी को सुदर्शन कंपनी के माध्यम से 6 साल पहले काम पर रखा गया था. कर्मचारियों का कहना है कि एजेंसी ने कहा था कि हर साल 5% वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को पत्र भी लिखा गया था. छह साल बीत जाने के बाद भी उन्हें बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिला है. और न ही ज्वाइनिंग लेटर दिया गया. इस संबंध में एजेंसी और अस्पताल प्रबंधन को कई बार पत्र लिखा गया और आश्वासन भी मिला. लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, मजबूरन हमें हड़ताल करना पड़ा है.