लखनऊ: बारिश जनित रोगों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इन दिनों बारिश होने के साथ-साथ तेज धूप भी निकल रही है. जिससे उमस भरी गर्मी पढ़ रही है. जिसके दुष्परिणाम स्वरूप बारिश और उमस त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा रही है. त्वचा और आंखों में एलर्जी और संक्रमण के रोगी बढ़ गए हैं. त्वचा में दाने, घमौरियां, खुजली के साथ ही आंखों में जलन, खुजली, लाली तथा एलर्जी की दिक्कतें लेकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में त्वचा और नेत्र रोग विभाग विभाग की ओपीडी में 40 फीसदी रोगी इसी के आ रहे हैं.
दाद और खुजली की समस्या बढ़ी:बलरामपुर अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएच उस्मानी का कहना है, कि ओपीडी में घमौरी, शरीर पर लाल छोटे-छोटे दाने के मरीज बढ़ गए हैं. ओपीडी में आने वाले 400 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं. इसमें करीब 160 रोगी इसके आ रहे हैं. इनके शरीर में दाने पर पड़ गए हैं. बारिश में भीगने और गीले कपड़े पहनने से लोगों में दाद और खुजली की समस्या बढ़ गई है. सिविल अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश चंद्र पांडेय ने बताया, कि त्वचा रोग की ओपीडी आने वाले आधे रोगी शरीर में दाने, घमौरी, खुजली के आ रहे हैं. मरीजों को दवाएं और क्रीम लगाने की सलाह दी जा रही है. इससे आराम मिल रहा है.
इसे भी पढ़े-पांच साल में गोरखपुर में 2 हजार लोगों को मच्छरों ने मारा डंक, बचाव के सारे दावे हवा-हवाई