छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में बीमार मरीज की एंबुलेंस कर्मियों ने की मदद, कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल - health team save villager life

सुकमा में बीमार मरीज को एंबुलेंस कर्मियों ने कंधे पर लादकर उसे एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया. फिलहाल मरीज का पीएसची बासागुड़ा में इलाज जारी है.

health team save villager life
बीमार मरीज की एंबुलेंस कर्मियों ने की मदद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 9:26 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 10:55 PM IST

सुकमा में बीमार मरीज की एंबुलेंस कर्मियों ने की मदद (ETV Bharat)

सुकमा: सुकमा कोंटा से लगे बेदरे बोडम पारा से एक वीडियो सामने आया है. यहां मरीज को खुद ही एम्बुलेंस के चालक खाट पर सुला कर कंधे के सहारे एम्बुलेंस तक लेकर आये. इसके बाद मरीज को अस्पताल ले जाया गया.

पिछले 4 दिनों से बीमार था शख्स : जानकारी के मुताबिक मरीज पिछले 4 दिनों से बीमार चल रहा था. परिजन उसे अस्पताल नहीं ले गए. हालांकि जब उसकी हालत और भी खराब हुई तो 108 संजीवनी एम्बुलेंस को कॉल किया गया. एंबुलेंस वाहन को सड़क पर खड़ा कर वाहन के ईएमटी और पायलट पैदल मरीज के गांव तक पहुंचे. यहां खाट पर मरीज को सुलाकर कंधे पर लादकर उसे एंबुलेंस वाहन तक पहुंचाया. यहां से उसे पीएचसी में भर्ती किया गया.

एंबुलेंस चालक ने खाट पर लिटाकर पहुंचाया एंबुलेंस तक:मरीज के परिजनों की मानें तो बेदरे बोडम पारा निवासी मड़ियम पंडु पिछले 4 दिनों से बीमार था. उसके पैर में दर्द हो रहा था. परिजन उसे किसी भी अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे.उसकी हालत बिगड़ते देख परिजनों ने गुरुवार दोपहर को 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन किया. यहां 108 के ईएमटी रोहित और पायलेट दिलीप अपनी वाहन को लेकर मरीज को लेने निकले. यहां गांव के बीच सड़क पर एम्बुलेंस को खड़ा करने के बाद पैदल परिजनों के साथ गांव बेदरे बोडम पारा पहुंचे और मरीज को एंबुलेंस तक पहुंचाया. फिलहाल मरीज का पीएचसी बासागुड़ा में इलाज चल रहा है.

बता दें कि अक्सर बस्तर में ऐसा वाकया देखने को मिलता है. कई पहुंच विहीन गांवों में एंबुलेंस न पहुंच पाने से बीमार होने पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना बड़ी चुनौती होती है. हालांकि कई बार सुरक्षाबल, हेल्थ कर्मी या फिर गांव के लोग ही खाट या फिर कंधे के सहारे मरीज को अस्पताल पहुंचाते हैं.

सुकमा में जवानों की नेक पहल, बीमार आदिवासी महिला को कंधे पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया - soldiers took sick woman hospital
खाट पर शव ने किया सफर, 20 किलोमीटर जंगल में पैदल भटके परिजन,जानिए वजह - sukma Heavy Rain
छत्तीसगढ़ में सरकार बदली लेकिन कब बदलेगा सिस्टम, अंबिकापुर में खाट पर ढोए जा रहे मरीज !
Last Updated : Sep 19, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details