हिसार:हरियाणा में एनएचएम (Auxiliary Nurse and Midwife) कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है. हड़ताल के चलते सरकारी अस्पतालों में मरीज प्रभावित हो रहे हैं. पीएचसी और सीएचसी सेंटर पर डिलवीर नहीं हो रही है. साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है. साथ ही एनीमिया उन्मूलन अभियान भी पूरी तरह ठप्प पड़ा है.
हिसार में भी एएनएम कर्मचारी लगातार धरना दिए बैठे हैं. हिसार के राजेश कुमार, सूबे सिंह ने कहा कि पीएचसी और सीएचसी सेंटर पर आने वाले मरोजो को प्राइवेट अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है. कर्मचारियों का कहना है कि वो अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई है.
कर्मचारी नेता जगत सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की काफी लंबे समय से मांगें पेंडिंग हैं लेकिन सरकार ने कोई समाधान नहीं किया. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन पत्र सौप चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी मागें पूरी नहीं की गई. जगत सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल फिलहाल 2 अगस्त तक है लेकिन उनकी मागें पूरी नहीं हुई तो उसके बाद भूख हड़ताल करेंगे और विधानसभा का घेराव कर भी कर सकते हैं.