नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र कल बुधवार को बुलाया गया है. इसमें स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा होगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव को पूरा प्लान लेकर आने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, इससे पहले विधानसभा के विशेष सत्र में पानी की समस्या को लेकर चर्चा हुई थी. जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिको में समस्याओं को लेकर विधानसभा में विधायकों ने अपनी बात रखी थी. तब विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने 22 मार्च को विशेष सत्र बुलाया था. लेकिन उससे एक दिन पहले शराब घोटले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से यह सत्र टल गया था.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में प्रचार का संकट! मंथन जारी
अब विधानसभा सचिवालय में बुधवार को सत्र बुलाने की जानकारी साझा की है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वह अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाइयां और मुफ्त टेस्ट की स्थिति सदन को बताएं. अगर मुफ्त मिलने वाली दवाइयों की कमी है या उससे ठीक करना हो, तो उसका ठीक करने का पूरा प्लान लेकर बुधवार को आएं. साथ ही मुफ्त टेस्ट की कमी हो तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है इसका पूरा प्लान लेकर विधानसभा में आए. स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा में विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों और चर्चा का जवाब देंगे और सदस्यों को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे.
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मुख्यमंत्री को ऐसी सूचना मिली है कि कई जगह मोहल्ला क्लिनिकों में मुफ्त जांच और मुफ्त दवाइयों की जो सुविधा मिलती थी, उसमें कुछ समस्या आ रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम केजरीवाल की ओर से इस संबंध में आदेश मिला है कि दिल्ली के सभी अस्पतालों और सभी मोहल्ला क्लिनिकों में जल्द से जल्द सभी सुविधाएं मिलना सुनिश्चित किया जाए.
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने की बता पर बिफरी बीजेपी, कहा मतदाताओं का अपमान कर रही है आप