धनबादः जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंटर बनाया गया है, जहां छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्र बीएसएस बलवाड़ी में परीक्षा देने के दौरान पूजा कुमारी नाम की छात्रा की आचनक तबीयत बिगड़ गई. छात्रा की बिगड़ती तबीयत को देख परीक्षा केंद्र के टीचर ने आनन फानन में उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां छात्रा का इलाज चल रहा है.
परीक्षा केंद्र के टीचर के द्वारा छात्रा के परिजन को सूचना दी गई. परिजन आनन फानन में अस्पताल पहुंचे. फिलहाल छात्रा की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. छात्रा कर्माटांड़ में रहती है. बीएसएस कॉलेज की छात्रा है. इंटरमीडिएट की परीक्षा का केंद्र बीएसएस बालवाड़ी था. वहीं छात्रा के परिजनों ने कहा कि उसकी पुत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना परीक्षा के केंद्र से दी गई. बेटी द्वारा पॉइजन खाने की बात कही जा रही है. जबकि बेटी पॉइजन घर से लेकर नहीं गई होगी. फिलहाल बेटी की स्थिति ठीक है. बैग के अंदर बोतल बरामद हुए हैं. स्कूल में बैग कैसे ले जाने की अनुमति दी गई. जांच क्यों नहीं की गई.
कतरास के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक पाल ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दूरभाष पर सूचना दी कि जल्द केंद्र पर पहुंचे, वहां कुछ इमरजेंसी आ गई है. आने के बाद स्कूल प्रबंधन से मालूम चला कि छात्रा की तबीयत अचानक खबर हो गई थी. एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया. छात्रा के परिजन भी अस्पताल में आ गए हैं. चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है, फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने पॉइजन का सेवन किया था. डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट बात सामने आएगी.