छपरा:बिहार में गर्मीका सितम जारी है. जिस वजह से लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण सारण जिले के मशरख स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 15 से 20 छात्राएं भीषण गर्मी के कारण अचानक बेहोश हो गईं. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में उन्हें मशरख स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
छात्राओं की स्थिति खतरे से बाहर:वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में लोग मशरख स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. कई पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए लेकिन डॉक्टरों की टीम के द्वारा सभी छात्रों का समय पर उपचार किया गया और फिलहाल सभी छात्राएं पूरी तरह से ठीक हैं.
क्या बोले पीएचसी के डॉक्टर?: डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. हालांकि फिलहाल सभी छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है और उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. अब चिंता की कोई बात नहीं है.
"कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 15-20 छात्राओं को लाया गया था. उनमें हीट स्ट्रॉक, हाई फीवर, लूज मोशन और उल्टी जैसे लक्षण दिख रहे थे. कुछ बेहोशी की हालत में थीं. हमारी टीम ने सिचुएशन को कंट्रोल कर लिया है. दवाई देकर फिलहाल सभी बच्चियों को घर भेज दिया गया है."- डॉ. चंद्रशेखर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मशरख