बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में भीषण गर्मी और लू के कारण 20 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, PHC में भर्ती - Heat Wave in Chapra - HEAT WAVE IN CHAPRA

Chapra Girls Health Deteriorated: छपरा में भीषण गर्मी और लू के कारण 30 से अधिक स्कूली छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई है. बेहोशी की हालत में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Heat Wave in Chapra
छपरा में लू से 20 छात्राएं बहोश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 8:09 AM IST

Updated : May 28, 2024, 8:17 AM IST

छपरा:बिहार में गर्मीका सितम जारी है. जिस वजह से लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण सारण जिले के मशरख स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 15 से 20 छात्राएं भीषण गर्मी के कारण अचानक बेहोश हो गईं. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में उन्हें मशरख स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

छात्राओं की स्थिति खतरे से बाहर:वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में लोग मशरख स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. कई पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए लेकिन डॉक्टरों की टीम के द्वारा सभी छात्रों का समय पर उपचार किया गया और फिलहाल सभी छात्राएं पूरी तरह से ठीक हैं.

क्या बोले पीएचसी के डॉक्टर?: डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. हालांकि फिलहाल सभी छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है और उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. अब चिंता की कोई बात नहीं है.

"कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 15-20 छात्राओं को लाया गया था. उनमें हीट स्ट्रॉक, हाई फीवर, लूज मोशन और उल्टी जैसे लक्षण दिख रहे थे. कुछ बेहोशी की हालत में थीं. हमारी टीम ने सिचुएशन को कंट्रोल कर लिया है. दवाई देकर फिलहाल सभी बच्चियों को घर भेज दिया गया है."- डॉ. चंद्रशेखर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मशरख

लू से बचने के लिए क्या करें?:पिछले कुछ दिनों से बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. उल्टी और दस्त की शिकायत आ रही है. ऐसी स्थिति में डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी और लू से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और ओआरएस का घोल का प्रयोग करें, ताकि शरीर का तापमान सामान्य बना रहे.

ये भी पढ़ें:

भागलपुर में फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल की दवा खाने से दर्जनों बच्चे बीमार, मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज

बगहा मिड डे मील खाने से सैकड़ों छात्र हुए थे बीमार, NHRC का बिहार सरकार को नोटिस देकर बड़ा एक्शन

Samastipur News: फाइलेरिया की दवा खाने के बाद 35 छात्र बीमार, बेहोशी और चक्कर के लक्षण

Last Updated : May 28, 2024, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details