झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के आठ लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, कुआं में जहर डालने का आरोप

Ill after drinking poisonous water in Giridih. गिरिडीह के अहिल्यापुर में पहले मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना के बाद एक परिवार के आठ लोग अस्पताल में भर्ती हो गए. जो लोग अस्पताल के भर्ती हैं उनका कहना है कि मारपीट करने वाले एक पक्ष ने कुआं में जहरीला पदार्थ मिला दिया और पानी पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई.

Ill after drinking poisonous water in Giridih
Ill after drinking poisonous water in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 9:53 PM IST

गिरिडीह: अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के भदवाखुर्द गांव में छठियारी के कार्यक्रम के दौरान दो पक्ष में विवाद हो गया. 17 फरवरी के इस कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर एक नाई को बुलाने पर विवाद हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. अब मारपीट की इस घटना के बाद कुआं में जहर डालने व कुआं का पानी पीने से परिवार की सभी महिलाएं एवं बच्चों की तबीयत बिगड़ने की मामला सामने आया है. सभी बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

बद्री महतो का कहना है कि कुछ लोगों ने गांव में जहर डाल दिया है जिसका दूषित पानी पीने की वजह से सबकी तबीयत खराब हुई है. उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को छठियारी के एक कार्यक्रम के दौरान नाई को बुलाने पर गांव के 11 लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी. मारपीट में उनके अलावा उनका बेटा सुनील यादव और सुरेश यादव गंभीर रुप से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच परिवार की महिलाएं और बच्चों की तबीयत खराब हो गई है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ मारपीट करने वाले गांव के कुछ लोगों ने ही कुंए में जहर डाला है जिससे महिलाएं और बच्चे बीमार हो गए हैं. घर पर कोई भी पुरूष नहीं था. वे तथा उनका दोनों बेटा अस्पताल में इलाजरत हैं जबकि घर पर सिर्फ महिलाएं व बच्चे थे. मारपीट का आरोप यमुना सिंह, माझो सिंह, रवि हजाम, मुन्ना हजाम, बसंत सिंह, सीता राम सिंह, नंद किशोर हजाम, देवंती देवी, फुलन देवी, लखी देवी एवं कलीया देवी पर मारपीट करने समेत अन्य आरोप लगाया है.

दूसरे पक्ष का क्या है आरोप

दूसरे पक्ष की राखी देवी पति रवि हजाम का कहना है कि उनका पति 19 फरवरी को बद्री महतो से बाकी पैसा मांगने गया था. बद्री ने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसी को लेकर बात बढ़ गयी और उसके बाद बद्री यादव, नुनूलाल यादव, सुनिल यादव, सुरेश यादव, सुरेश यादव, राजेश यादव, नमिता कुमारी, भदरी देवी, कुमर सिंह एवं अशोक साह पर मारपीट कर उसके पति को गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में राखी देवी द्वारा अहिल्यापुर थाना में शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details