रांची:कांग्रेस विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखते हैं. दावा करते हैं कि उन्होंने रूस से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. संयोगवश, मंत्री बनने पर झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी उन्हें मिल गई है. लिहाजा, रिम्स ऑडिटोरियम में मेडिकल छात्रों की ओर से आयोजित एनुअल कल्चरल फेस्ट 'पलाश - 2025' में शिरकत करने आये मंत्री इरफान अंसारी ने कुछ ऐसी बातें कही, जिसे सुनकर भविष्ट के डॉक्टर्स झूम उठे. पूरा ऑडिटोरियम तालियों की आवाज से गूंज उठा
डॉक्टरवा कहां है, व्हाट इज दिस - इरफान अंसारी
पलाश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मैं भी आपके बीच का एक डॉक्टर हूं. मैं भी कभी आपकी तरह तालियां बजाया करता था. आज इरफान अंसारी झारखंड का हेल्थ मिनिस्टर नहीं बना है, जबकि राज्य के हर डॉक्टर हेल्थ मिनिस्टर बने हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने इस बात पर आपत्ति जताई कि कुछ लोग हमारे प्रोफेशन को बदनाम करते हैं. उनको बाज आना होगा. 'डॉक्टरवा कहां है ' ये नहीं चलेगा. इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द डॉक्टर्स के हित में कुछ बड़े फैसले लेने जा रहा हूं.
हमारे डॉक्टर्स को तंग मत कीजिएगा - इरफान
भाषण देते वक्त स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी इतने खुश थे कि डायरेक्टर, सुपरिटेंडेंट और डीन से मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ी पैरवी भी कर दी. उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टरों को तंग मत कीजिएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर कहीं 19-20 हो तो सबको पास कर दीजिएगा. यह सुनते ही मेडिकल स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे.
मेडिकल छात्रों के लिए पिकनिक होगी आर्गनाइज - इरफान