उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, 3 अक्टूबर से शुरू होगी 100 सीटों पर काउंसलिंग - HARIDWAR MEDICAL COLLEGE - HARIDWAR MEDICAL COLLEGE

HARIDWAR MEDICAL COLLEGE स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज निर्माणाधीन हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. एडमिशन के लिए 3 से 20 अक्टूबर तक काउंसलिंग चलेगी.

HARIDWAR MEDICAL COLLEGE
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2024, 5:12 PM IST

हरिद्वार:स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आज धर्मनगरी पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर (हरिद्वार मेडिकल कॉलेज) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में किए गए निर्माण कार्य और सुविधा पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि यह मेडिकल कॉलेज इसी वर्ष से शुरू हो जाएगा. मेडिकल कॉलेज का 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है और हॉस्टल भी लगभग 80% बन गए हैं. दो-तीन महीने में फर्स्ट ईयर के बच्चों को कक्षा और लाइब्रेरी की सुविधा मिलने लगेगी.

3 से 20 अक्टूबर तक होगी काउंसलिंग:स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 3 से 20 अक्टूबर तक काउंसलिंग शुरू की जाएगी. उत्तराखंड में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और देहरादून मेडिकल कॉलेज हैं. अब इस साल से हरिद्वार मेडिकल कॉलेज भी शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में 58 प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त कर दिए गए हैं. अब पैरामिलिट्री स्टाफ की भी नियुक्ति की जाएगी.

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी (video-ETV Bharat)

लैब और नर्सिंग कॉलेज मानकों के तहत होंगे संचालित:स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल, लैब और नर्सिंग कॉलेज मानकों के तहत संचालित हों, इस संबंध में सभी सीएमओ को आदेश जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने राज्यों के लिए भी एक एसओपी जारी की है और जो भी मानक हैं, उसी के तहत सभी लोग कार्य करेंगे.

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 एमबीबीएस की सीटें आवंटित:बता दें कि दरअसल, भारत सरकार ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 एमबीबीएस की सीटें आवंटित कर दी हैं. जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का धन्यवाद देते हुए आभार जताया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details