उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 48 फार्मेसी अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन, स्वास्थ्य मंत्री ने दी मंजूरी - Uttarakhand Health Department

Uttarakhand Health Department फार्मेसी अधिकारियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने 48 फार्मेसी अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य मंत्री कहा कहना है कि कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन का लाभ मिलने से उनके मनोबल में वृद्धि होती है.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 3:49 PM IST

Uttarakhand Health Department
उत्तराखंड के 48 फार्मेसी अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन (photo- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में पिछले कई सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे फार्मेसी अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने 48 फार्मेसी अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है. साथ ही शासन को जल्द से जल्द प्रमोशन के आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में इन सभी फार्मेसी अधिकारियों को मुख्य फार्मेसी अधिकारी के पद पर प्रमोट कर दिया गया है.

48 फार्मेसी अधिकारी पदोन्नत:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि विभागीय समीक्षा बैठकों के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि विभाग के सभी संवर्गों में पात्र कार्मिकों की पदोन्नति को लेकर काम करें, जिसके चलते विभाग की ओर से डीपीसी के जरिए 48 फार्मेसी अधिकारियों का चयन पदोन्नति के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी पात्र फार्मेसी अधिकारियों को मुख्य फार्मेसी अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. पदोन्नति के इस फैसले के अनुसार मौजूदा चयन वर्ष के माह जून तक सेवानिवृत होने वाले सभी चीफ फार्मेसी अधिकारियों के खाली पदों को भरने के लिए 2 फार्मेसी अधिकारियों की भी पदोन्नति की गई है.

धन सिंह रावत बोले प्रमोट से मनोबल में होती है वृद्धि :धन सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तहत पात्र कार्मिकों को प्रमोशन के लाभ से वंचित नहीं रखा जाएगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर डीपीसी तैयार कर कार्मिकों को पदोन्नत करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन का लाभ मिलने से उनके मनोबल में वृद्धि होती है साथ ही विभागीय कार्यप्रणाली में भी सुधार आता है.

इन अधिकारियों की मुख्य फार्मेसी अधिकारी पद किया गया प्रमोट:स्वास्थ्य विभाग में जिन फार्मेसी अधिकारियों की मुख्य फार्मेसी अधिकारी पद पदोन्नति की गई है, उनमें तारा दत्त उप्रेती, प्रदीप कुमार उनियाल, हरि राम, ललित वर्मा, चन्दन सिंह चौहान, एसएस जेठूडी, दर्शन सिंह पंवार, दिनेश चन्द्र नौटियाल, सीपी रतूडी, टीएस बंगारी, प्रकाश चन्द्र रतूडी, गणेश राम नौटियाल, विजेन्द्र सिंह कैंत्यूरा, जनार्द्धन प्रसाद टम्टा, हेम चन्द्र पंत, हरभजन सिंह, एचएम सिद्दकी, श्याम लाल बिजल्वाण, वीरेन्द्र सिंह असवाल, जगदीश लाल शाह, पुनीता नेगी, चिरंजी प्रसाद, महावीर सिंह राणा, जीएस बिष्ट, डीएन भट्ट, लखपत सिंह, महिपाल सिंह, उपेन्द्र दत्त, रघुवीर सिंह पंवार, भाग सिंह, सुदर्शन मैठाणी, विशालमणि अन्थवाल, रमेश राम, गिरीश चन्द्र काण्डपाल, गोपाल सिंह राणा, भूपाल सिंह, विनोद नेगी, डीएस कोश्यारी, कैलाश चन्द्र चमोली, आत्मा राम जगूडी, अरबिन्द जगूडी, नन्द किशोर जोशी, दिनेश चन्द्र पाठक, इंदु कुमार जोशी, आनंद सिंह चौहान, जेपी उप्रेती, भुवन चन्द्र जोशी और आरसी नौटियाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details