झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियान से राष्ट्र को मजबूत करने का संकल्प: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता - PULSE POLIO PROGRAM

Pulse Polio Campaign. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र से पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी 24 जिलों में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक दिन के बच्चे से लेकर पांच साल तक के बच्चे को पोलियोरोधी ड्रॉप पिलाया जा रहा है.

banna-gupta-launches-pulse-polio-program-in-jamshedpur
बच्चे को पोलियो की दवा पिलाते स्वास्थ्य मंत्री (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2024, 5:32 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर से राज्य स्तरीय 'पल्स पोलियो' कार्यक्रम की शुरुआत की है. स्वास्थ्य मंत्री ने खुद अपने हाथों से बच्चों को पोलियोरोधी ड्रॉप पिलाया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य में पोलियो से ग्रसित मरीजों की संख्या में कमी आई है. इस अभियान के जरिए राष्ट्र को मजबूत करने का संकल्प लिया गया.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (ETV BHARAT)

दरअसल, झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता आज जमशेदपुर के दौरे पर आए थे. जहां उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कदमा रामजन्म नगर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में राज्य स्तरीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला उपायुक्त सिविल सर्जन के अलावा एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. राज्य स्तरीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने छोटे-छोटे बच्चों को पोलियोरोधी ड्रॉप पिलाकर किया.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सरकार ने पोलियो जैसी बीमारी से झारखंड को मुक्त करने का संकल्प लिया है. हालांकि राज्यभर में पहले की अपेक्षा पोलियो ग्रसित मरीजों की संख्या में कमी आई है. राज्य के सभी 24 जिलों में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक दिन के बच्चे से लेकर पांच साल तक के बच्चे को पोलियोरोधी ड्राप पिलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में 3,95,368 बच्चों को ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है. इस अभियान के जरिए राष्ट्र को मजबूत करने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें:पलामू के अनुमंडल क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, छह लोग भर्ती

ये भी पढ़ें:राणाडीह में डायरिया से एक बच्ची की मौत, कई लोग बीमार से आक्रांत

ABOUT THE AUTHOR

...view details