मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :मनेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहले ही डॉक्टरों का टोटा है.लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही अस्पताल की बिल्डिंग की भी जरुरत होगी.क्योंकि इस अस्पताल में इन दिनों बाहर और अंदर दोनों जगह मरीज बारिश का मजा ले रहे हैं. अंदर काम करने वाले कर्मचारी भी बारिश के दौरान परेशान हैं.क्योंकि अस्पताल की छत टपक रही है.बावजूद इसके मरीज अपना इलाज कराने इसी अस्पताल में भींगते हुए डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं.
मोतियाबिंद का ऑपरेशन कैंप हो चुका है स्थगित :अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी सेंटर, वार्ड और दवा वितरण केंद्र हर जगह आपको पानी देखने को मिल जाएगा. पानी के रिसाव के कारण ही नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर में फंगस हो गया था.जिसकी वजह से बीस जुलाई को मोतियाबिंद के ऑपरेशन को कैंसिल कर दिया गया था. जानकारों की मानें तो फंगस के कारण मरीजों को संक्रमण होने का खतरा था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश बाकी अस्पतालों का क्या हाल होगा.इस मामले में मनेंद्रगढ़ अस्पताल के सीएमएचओ का कहना है कि बारिश के दिनों में थोड़ी परेशानी हो जाती है. लेकिन इलाज में कहीं कोई कमी नहीं है.