अम्बेडकरनगर :जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन खाने के बाद लगभग 100 लोगों की तबियत खराब हो गई. ज्यादातर लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए. बड़ी संख्या में लोगों की तबियत खराब होने के बाद आनन-फानन में इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, कुछ लोग जलालपुर में अपना इलाज कराने चले गए. इसके अलावा जिला अस्पताल में 70 लोगों को भर्ती कराया गया, जहां अब मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
जिला अस्पताल में 70 लोगों को भर्ती कराया गया:अम्बेडकर नगर के जलालपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार रात को बारात बेवाना थाना क्षेत्र में सीताराम प्रजापति के घर आई थी. सब कुछ बहुत ही अच्छे से चल रहा था, हर तरफ खुशियों का माहौल था. बारातियों के लिये नाश्ते और भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. नाश्ता और भोजन करने के बाद बारातियों और घरातियों को उल्टी दस्त शुरू हो गए. पहले यह दिक्कत एक दो लोगों को हुई, तो इसे सामान्य रूप से लिया गया. लेकिन, देखते ही देखते यह संख्या बढ़ने लगी. अचानक शादी में अफरा तफरी का माहौल हो गया.