उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से बिगड़ी तबियत, 70 लोग जिला अस्पताल में भर्ती - wedding ceremony in ambedkarnagar - WEDDING CEREMONY IN AMBEDKARNAGAR

अंबेडकरनगर में शादी समारोह में फास्ट फूड खाने से 70 से ज्यादा लोगों की तबीयत (wedding ceremony in Ambedkar Nagar) बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 4:26 PM IST

जानकारी देते डीएम अविनाश सिंह

अम्बेडकरनगर :जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन खाने के बाद लगभग 100 लोगों की तबियत खराब हो गई. ज्यादातर लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए. बड़ी संख्या में लोगों की तबियत खराब होने के बाद आनन-फानन में इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, कुछ लोग जलालपुर में अपना इलाज कराने चले गए. इसके अलावा जिला अस्पताल में 70 लोगों को भर्ती कराया गया, जहां अब मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

जिला अस्पताल में 70 लोगों को भर्ती कराया गया:अम्बेडकर नगर के जलालपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार रात को बारात बेवाना थाना क्षेत्र में सीताराम प्रजापति के घर आई थी. सब कुछ बहुत ही अच्छे से चल रहा था, हर तरफ खुशियों का माहौल था. बारातियों के लिये नाश्ते और भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. नाश्ता और भोजन करने के बाद बारातियों और घरातियों को उल्टी दस्त शुरू हो गए. पहले यह दिक्कत एक दो लोगों को हुई, तो इसे सामान्य रूप से लिया गया. लेकिन, देखते ही देखते यह संख्या बढ़ने लगी. अचानक शादी में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

किसी तरह लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ लोग बारात से वापस घर चले गए थे. उनकी भी तबियत खराब हुई, तो उन्हें जलालपुर में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में 70 लोगों को भर्ती कराया गया. कुछ लोगों को हल्की फुल्की दिक्कत थी, वह प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज कराकर चले गए. हालाकि, फूड प्वाइजनिंग कैसे हुई? अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मामले की जांचकर पता लगाएगी किस चीज के कारण लोगों की तबीयत खराब हुई थी.

सभी की हालत सामान्य : जिला अस्पताल के सीएमएस ओम प्रकाश ने बताया कि 70 लोग आए थे. अब हालात अंडर कंट्रोल हैं. धीरे सबको डिस्चार्ज किया जाएगा. वहीं, डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि सभी लोगों का इलाज चल रहा है. सभी की हालत सामान्य है.

यह भी पढ़ें : बदायूं में मैरिज हॉल के छत पर मिला रसोइए का शव, गोली मारकर हत्या करने की आशंका

यह भी पढ़ें : बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा छात्र, दूल्हे ने कहा- हॉस्टल के दोस्तों के लिए भी ले जाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details