राजस्थान

rajasthan

बूंदी में डेंगू केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, शहर के 7764 घरों में करवाया सर्वे, 55 घरों में मिले लार्वा - dengue case found in Bundi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 7:36 PM IST

बूंदी शहर में डेंगू के केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग ने अपनी टीम को घर-घर भेजकर सर्वे करवाया, जिसमें 55 घरों में लार्वा मिला है. सीएमएचओ ने शहरवासियों से साफ सफाई रखने और बर्तनों में पानी जमा नहीं होने देने की अपील की.

Health department on alert mode after dengue case found in Bundi
बूंदी में डेंगू केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर (photo etv bharat bundi)

बून्दी. शहर में डेंगू के केस निकलने के बाद चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में घर घर सर्वे का कार्य करवाया गया और संभावित 4281 स्थानों पर डेंगू से बचाव के लिए टेमिफास तथा 2901 स्थानों पर एमएलओ का छिड़काव करवाया गया. वहीं, डेंगू, मलेरिया, जीका, चिकनगुनिया के प्रभाव को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग के कार्मिक घर-घर जाकर सर्वे के साथ आमजन से साफ-सफाई की अपील भी कर रहे हैं.

सीएमएचओ डॉ.ओ.पी.सामर ने शहरी क्षेत्र में घर घर सर्वे का आदेश दिया था. इसके तहत विभाग की टीम ने सर्वे किया. इसमें आशा, एएनएम नर्सिंग विद्यार्थी शामिल थे. डॉ सामर ने बताया कि डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा और उनकी टीम ने शहरी क्षेत्र में 7764 घरों का सर्वे किया, जिसमें 55 घरों में लार्वा एक्टिविटी पाई गई. टीम ने घरों के 8345 कूलरों में भरे पानी की जांच कर उन्हें खाली करवाया. एंटीलार्वा एक्टिविटी के तहत 7881 पानी की टंकियों की जांच करवाई गई, जिसमें 54 टंकियों में लार्वा मिलने पर उन्हें तुरंत खाली कराया गया. चिकित्सा विभाग की टीम ने 3485 परिंडे, 4191 गमले, टायर, और अन्य कबाड़ के 3423 पात्र खाली करवाए.

पढ़ें: मौसमी बीमारियों को लेकर केंद्र का अलर्ट, चिकित्सा विभाग आज से शुरु करेगा क्रैश प्रोग्राम

सीएमएचओ ने बताया कि एंटीलार्वा एक्टिविटी के तहत शहर के 4281 स्थानों पर डेंगू से बचाव के लिए टेमिफास तथा 2901 स्थानों पर एमएलओ छिड़काव करवाया गया. सर्वे में सीएमएचओ डॉ सामर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा, डॉ जीतेन्द्र चौहान सहित रवीना खान, उगन्ता मीणा, संदीप तेजस्वी सहित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

ठहरा पानी खाली करने की अपील: सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने घरों में ठहरा पानी नष्ट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि घरों में रुके हुए साफ पानी में मच्छरों का लार्वा पनपता है. यह लार्वा मच्छर बनकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जीका सहित अनेक बीमारियां फैलाता है. हमें अपने घर से ही इस लार्वा को खत्म करना होगा. उन्होंने कहा कि हमें हर रविवार को आधे घण्टे के लिए अपने घरों में जमा पानी को नष्ट करना है ताकि हमारा परिवार डेंगू-मलेरिया से सुरक्षित रह सके.

डेंगू से बचाव के लिए ये करें उपाय:

  • ठहरे पानी को साफ करें.
  • बेकार बर्तन व कबाड़ में पानी ना भरने दें.
  • खाली बर्तनों को उल्टा रख दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details