ETV Bharat / state

ईओ और आरओ भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की सरकार को चेतावनी- जल्द परिणाम जारी नहीं किया तो उग्र होगा आंदोलन - EO RO Recruitment Exam - EO RO RECRUITMENT EXAM

Final result of EO RO Recruitment Exam : ईओ और आरओ भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी करने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थियों ने शनिवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

छात्रों का धरना प्रदर्शन
छात्रों का धरना प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 2:20 PM IST

जयपुर : राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित अधिशासी अधिकारी और राजस्व अधिकारी भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. इन अभ्यर्थियों ने शनिवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया और भजनलाल सरकार से न्याय की गुहार लगाई. साथ ही अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि जल्द ही यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

अभ्यर्थी अभिषेक सैनी ने बताया ईओ और आरओ पद के लिए यह स्वायत्त शासन विभाग की वैकेंसी है. दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा होने के 9 महीने बाद भी अभी तक परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है. परीक्षा को लेकर इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा को रद्द किया जा सकता है. कई लोग झूठे आरोप लगाकर इस परीक्षा को रद्द करने के प्रयास में लगे हैं. अभिषेक सैनी ने कहा कि एसीबी इस परीक्षा की जांच कर दो बार क्लीन चिट दे चुकी है. कल भी इस संबंध में 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने एसओजी के एडीजी वी के सिंह से मुलाकात की थी और उन्हें जांच के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज भी सौंप थे.

अभ्यर्थियों की सरकार को चेतावनी (वीडियो ईटीवी भारत ,जयपुर)

इसे भी पढ़ें. महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद बढ़ाए, अब 254 पदों पर होगी भर्ती - Child Development Department

सैनी ने बताया कि सभी अभ्यर्थी जांच के पक्षधर हैं और सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द जांच पूरी हो. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द जांच पूरी कर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाए. परीक्षा के परिणाम को लेकर कोर्ट का कोई स्टे नहीं है और न ही किसी जांच एजेंसी के यहां जांच पेंडिंग है. यदि जल्द से जल्द हमारा परिणाम जारी नहीं होता है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन कर हम सरकार और आयोग का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि हमारे दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के 9 महीने बाद भी परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी नहीं किया गया है.

अभ्यर्थी रविंद्र सैनी ने बताया कि राजस्थान की यह पहली भर्ती परीक्षा है, जिसमें खुद अभ्यर्थी एसओजी के पास गए और परीक्षा की जांच करने की मांग की. यदि अभ्यर्थी ईमानदार नहीं होते तो एसओजी के पास क्यों जाते? हमने एसओजी को कहा है कि जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा की जांच कर फाइनल परिणाम जारी करें ताकि अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सके. बता दें कि आरपीएससी की ओर से अधिशाषी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ एवं राजस्व अधिकारी ग्रेड दो की भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया गया था. 1 नवम्बर 2023 को परीक्षा का प्रोविजन परिणाम जारी किया था और 11 से 13 दिसम्बर 2023 को दस्तावेज सत्यापन का काम भी पूरा हो गया, लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं किया गया. अभ्यर्थी इसी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं.

जयपुर : राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित अधिशासी अधिकारी और राजस्व अधिकारी भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. इन अभ्यर्थियों ने शनिवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया और भजनलाल सरकार से न्याय की गुहार लगाई. साथ ही अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि जल्द ही यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

अभ्यर्थी अभिषेक सैनी ने बताया ईओ और आरओ पद के लिए यह स्वायत्त शासन विभाग की वैकेंसी है. दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा होने के 9 महीने बाद भी अभी तक परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है. परीक्षा को लेकर इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा को रद्द किया जा सकता है. कई लोग झूठे आरोप लगाकर इस परीक्षा को रद्द करने के प्रयास में लगे हैं. अभिषेक सैनी ने कहा कि एसीबी इस परीक्षा की जांच कर दो बार क्लीन चिट दे चुकी है. कल भी इस संबंध में 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने एसओजी के एडीजी वी के सिंह से मुलाकात की थी और उन्हें जांच के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज भी सौंप थे.

अभ्यर्थियों की सरकार को चेतावनी (वीडियो ईटीवी भारत ,जयपुर)

इसे भी पढ़ें. महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद बढ़ाए, अब 254 पदों पर होगी भर्ती - Child Development Department

सैनी ने बताया कि सभी अभ्यर्थी जांच के पक्षधर हैं और सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द जांच पूरी हो. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द जांच पूरी कर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाए. परीक्षा के परिणाम को लेकर कोर्ट का कोई स्टे नहीं है और न ही किसी जांच एजेंसी के यहां जांच पेंडिंग है. यदि जल्द से जल्द हमारा परिणाम जारी नहीं होता है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन कर हम सरकार और आयोग का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि हमारे दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के 9 महीने बाद भी परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी नहीं किया गया है.

अभ्यर्थी रविंद्र सैनी ने बताया कि राजस्थान की यह पहली भर्ती परीक्षा है, जिसमें खुद अभ्यर्थी एसओजी के पास गए और परीक्षा की जांच करने की मांग की. यदि अभ्यर्थी ईमानदार नहीं होते तो एसओजी के पास क्यों जाते? हमने एसओजी को कहा है कि जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा की जांच कर फाइनल परिणाम जारी करें ताकि अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सके. बता दें कि आरपीएससी की ओर से अधिशाषी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ एवं राजस्व अधिकारी ग्रेड दो की भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया गया था. 1 नवम्बर 2023 को परीक्षा का प्रोविजन परिणाम जारी किया था और 11 से 13 दिसम्बर 2023 को दस्तावेज सत्यापन का काम भी पूरा हो गया, लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं किया गया. अभ्यर्थी इसी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.