हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, बनाई गई अलग से टीम - Heat wave preparation - HEAT WAVE PREPARATION

Heat wave preparation: स्वास्थ्य विभाग मंडी हीट वेव को लेकर अलर्ट है. विभाग ने इसके लिए एक टीम बनाई है जो जोनल अस्पताल में हीट वेव के मामलों को लेकर नजर रखेगी.

Mandi hospital
मंडी अस्पताल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 4:53 PM IST

एनके भारद्वाज, CMO (ETV Bharat)

मंडी: पूरे देश सहित हिमाचल में गर्मी ने सभी के पसीने छुड़ा दिए हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने पहाड़ी प्रदेश हिमाचल के कई जिलों में हीट वेव का अर्लट जारी किया है. हीट वेव को लेकर सभी जिलों को एडवाइजरी जारी कर दी है.

हीट वेव को लेकर जारी अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है. मंडी जिला में स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव मामलों को लेकर कमर कस ली है. मंडी में स्वास्थ्य विभाग ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी रखे हुए है.

जोनल अस्पताल मंडी सीएमओ एनके भारद्वाज ने बताया कि मंडी में हीटवेव को लेकर एहतियातन तौर पर विभाग ने पुख्ता प्रबंध किए हैं. जिला के सभी अस्पतालों में ऐसे मामलों को लेकर 2 बेड अलग से लगाए गए हैं.

इसके अलावा जोनल अस्पताल में हीट वेव मामलों की निगरानी के लिए अलग से टीम बनाई गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मंडी जिला में हीट वेव का कोई मामला सामने नहीं आया है. आने वाले समय में इस तरह के मामले सामने आते हैं तो उनसे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला में पूरी तरह से तैयार है.

सीएमओ एनके भारद्वाज ने बताया कि गर्मियों के चलते इस समय अस्पताल में बुखार, डायरिया, पीलिया इत्यादि के मामले अधिक आ रहे हैं. दूषित पानी पीने से लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से पानी उबालकर पीने व जल स़्त्रोतों की अच्छी तरह से सफाई करने के बाद ही पानी इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट, मानसून आने में अभी देर

ABOUT THE AUTHOR

...view details