बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सफेद जामुन आम बैंगनी जामुन से बेहतर क्यों हैं?, फायदे जानकर दंग रह जाएंगे - Health Benefits Of White Jamun - HEALTH BENEFITS OF WHITE JAMUN

HEALTH BENEFITS OF WHITE JAMUN: जामुन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. इसे खाने से कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ होते हैं. क्या आपने कभी बैंगनी की बजाय सफेद जामुन देखा है? इसे वैक्स जम्बू या सफेद जामुन कहा जाता है. स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह स्वास्थ्यवर्धक भी होता है. जानें इसके फायदे.

सफेद जामुन फायदेमंद
सफेद जामुन फायदेमंद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 7:34 PM IST

बेतिया:आपने जामुन कई तरह के देखे होंगे. कई रंग के देखे होंगे. बैंगनी और काले कलर के जामुन तो आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन आपने सफेद कलर का जामुन नहीं देखा होगा. आज हम आपको सफेद कलर का जामुन दिखाएंगे और उसकी खूबियों को बताएंगे. जब आप सफेद कलर के जामुन की खूबियों के बारे में जानेंगे और उससे होने वाले फायदे के बारे में जानेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे.

बेहद स्वादिष्ट होता है सफेद जामुन: यह सफेद कलर का जामुन या वैक्स जम्बू हर जगह नहीं पाया जाता. लेकिन पश्चिमी चंपारण जिले में इस जामुन की बागवानी होती है और इसकी बागवानी कर किसान मालामाल हो रहे हैं. बेहद पौष्टिक होने के कारण बाजार में इस सफेद जामुन की कीमत 400 से 500 रुपए प्रति किलो तक है.

ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

अलग-अलग नामों से जाना जाता है: पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के बनकट मुसहरी गांव के रहने वाले किसान रविकांत पांडे इन दोनों सफेद जामुन की बागवानी कर रहें हैं और उनकी आमदनी भी बढ़ रही है. सफेद जामुन की बागवानी मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व एशिया में की जानती है और यह सफेद जामुन वहीं का मुख्य फल बताया जाता है. इस सफेद जामुन को कोई रोज एप्पल कहता है तो कहीं वाटर एप्पल के नाम से जानता है.

किसानों को हो रहा फायदा:कहीं इसे गुलाब जामुन भी कहा जाता है. लेकिन इसका मुख्य रंग सफेद होता है. यही कारण इसे सफेद जामुन ही कहा जाता. किसान रविकांत पांडे बताते हैं कि भारत में सफेद जामुन की बागवानी ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ही की जाती रही है. लेकिन अब इसे बिहार के किसान भी अपनाने लगे हैं और उसकी बागवानी के बारे में जानकारी इकट्ठा कर, प्रशिक्षण ले अब वह अपने क्षेत्र में सफेद जामुन की बागवानी कर रहे हैं. मझौलिया के किसान रविकांत पांडे ने बताया कि वह सफेद जामुन की बागवानी सफलता पूर्वक कर चुके हैं.

बेहद स्वादिष्ट होता है सफेद जामुन (ETV Bharat)

"इस सफेद जामुन से बहुत सारे फायदे हैं. यह फल औषधि के रूप में भी जाना जाता है और यह बेहद ही खास फल है. जिसके खाने के तरीके हैं और इसके अनेक अलग-अलग फायदे हैं. सफेद जामुन की आकृति घंटीनुमा होती हैं. पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो इसका कलर गुलाबी और सफेद हो जाता है. यह बेहद ही मीठा फल होता है. खाना खाने के समय लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है. कोई इसे सलाद में शामिल कर खाता है."-रविकांत पांडे, किसान

मार्च में शुरू होती है सफेद जामुन की बागवानी: किसान रविकांत ने बताया कि इसकी बागवानी मार्च से शुरू होती है और मानसून आते-आते इसके फलों को तोड़ दिया जाता है. इस सफेद जामुन के पेड़ में मार्च के महीने से मंजर आने लगते हैं और अप्रैल के आखिरी तक पेड़ों पर फल लटकने लगते हैं और मॉनसून आने से पहले ही इन फलों को तोड़ लिया जाता है.

कीमत 400 से 500 रुपए प्रति किलो (ETV Bharat)

कीमत 400 से 500 रुपए प्रति किलो: अन्य फलों की तुलना में सफेद जामुन के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं.यह फल बहुत ही कीमती होता है. बाजार में इसकी कीमत 400 से 500 रूपए प्रति किलो तक हैं. जिस कारण बहुत लोग इसका सेवन नहीं कर पाते हैं. लेकिन इसकी बागवानी से किसानों की अच्छी कमाई भी हो जाती है.

सेहत के लिए फायदेमंद: बता दें की मझौलिया के रहने वाले किसान रविकांत मेडिसिनल प्लांट एक्सपर्ट और फलों के न्यूट्रीशनल वैल्यू के जानकर भी हैं और वे अपने खेतों में ऐसे ऐसे बागवानी कर रखे हैं जो फल औषधि के रूप में भी काम आता है. उनका कहना है कि सफेद जामुन ना केवल अपने स्वाद के लिए जाना जाता है बल्कि ये हमारे सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इस सफेद जामुन में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. इस जामुन के सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट संबंधित कोई भी बीमारी नहीं होती है.

मार्च में शुरू होती है सफेद जामुन की बागवानी (ETV Bharat)

डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल का खतरा होता है कम: सफेद जामुन के सेवन से मधुमेह के रोगियों को फायदा पहुंचाता है. सफेद जामुन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायता करता है . इसमें मौजूद नियासिन गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ाता है और हानिकारक ट्राइग्लिसराइड, बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में कारगर है. दिल की सेहत के लिए सफेद जामुन अच्छा माना जाता है. साथ ही इसमें कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है. इसलिए इसके सेवन से वजन कम होता है.

यह भी पढ़ें-

आप जानते हैं 100 ग्राम जामुन में आपको क्या-क्या मिलता है? डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान - Jamun Benefits

बिहार के लोग चखेंगे थाईलैंड के इस जामुन का स्वाद, खाने में एकदम मीठा, कई बीमारियों में फायदेमंद - white thai jamun cultivation

Last Updated : Jul 6, 2024, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details