पटना :बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इस परीक्षा में कुल 42921 शिक्षक पास हुए हैं. इसमें प्राथमिक के लिए 36947 प्रधान शिक्षक सफल हुए हैं. जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के लिए 5971 शिक्षक सफल हुए हैं.
BPSC ने जारी किया रिजल्ट :एससी एसटी के लिए आरक्षित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए तीन शिक्षक प्रधानाध्यापक में सफल हुए हैं. सफल हुए शिक्षक जो इन पदों के अभ्यर्थी थे, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
वैकेंसी से कम हुआ रिजल्ट :प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के पद के लिए परीक्षा 28 और 29 जून को आयोजित हुई थी. जिसमें करीब 1.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रधान शिक्षक के लिए पहले 40247 पदों पर वैकेंसी निकली थी, लेकिन आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बदलाव के कारण वैकेंसी की संख्या घटकर 39391 हो गई थी और प्रधानाध्यापक के लिए वैकेंसी की संख्या 6061 हो गई थी. परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी वही थे जिनके पास उक्त श्रेणी के विद्यालयों में 8 वर्ष पढ़ने का शैक्षणिक अनुभव था. इस परीक्षा में वैकेंसी से कम अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
कितना मिलेगा वेतन : उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 1340 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576, अनुसूचित जाति के लिए 1283, अनुसूचित जनजाति के लिए 128, अति पिछड़ा वर्ग 1595, पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद शामिल हैं. प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल को 45000 रुपए से अधिक वेतन और अन्य भत्ता मिलेगा, वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल को करीब 60000 रुपए से अधिक मिलेंगे.