राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ मामले में मदद के लिए हेड कांस्टेबल मांग रहा था रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों दबोचा - ACB ACTION

ACB arrested head constable, धौलपुर में एसीबी की टीम ने एक हेड कांस्टेबल को परिवादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. साथ ही बताया गया कि आरोपी हेड कांस्टेबल परिवादी से एक मामले में मदद करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.

ACB arrested head constable
रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 9:04 PM IST

धौलपुर.जिले के सरमथुरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को सोमवार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया. एसीबी टीम ने आरोपी हेड कांस्टेबल को परिवादी से 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. साथ ही बताया गया कि आरोपी हेड कांस्टेबल परिवादी से छेड़छाड़ के मामले में मदद करने की एवज में रिश्वत मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी कार्यकय में दर्ज कराई थी.

एसीबी के उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को धौलपुर एसीबी की टीम ने पुलिस थाना सरमथुरा में तैनात हेड कांस्टेबल केदार सिंह को 8 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी हेड कांस्टेबल ने मुकदमे में बच्चों के नाम निकालने की एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत परिवादी सिरमोर मीणा ने एसीबी दफ्तर में की थी.

इसे भी पढ़ें -दस हजार की रिश्वत लेते अग्निशमन अधिकारी ट्रैप, पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत - acb action in bharatpur

परिवादी सरमथुरा उपखंड के ग्यादासपुरा गांव का रहने वाला है. आपसी रंजिश में छोटे भाई की पत्नी ने परिवादी, उसके बच्चे सहित रिश्तेदारों के खिलाफ छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. ऐसे में मुकदमे से नाम निकालने की एवज में हेड कांस्टेबल रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी की टीम ने परिवादी को रिश्वत की राशि लेकर आरोपी हेड कांस्टेबल के पास भेजा, जहां से एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि लेते हुए हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों दबोच लिया.

एसीबी की टीम ने आरोपी हेड कांस्टेबल के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल को मंगलवार को भरतपुर एसीबी कोर्ट पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details