राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर रिश्वत प्रकरण में हेड कांस्टेबल सस्पेंड, सीआई व रीडर लाइन हाजिर - Bribery Case in Nagaur

Head Const arrested Taking Bribe : नागौर में परिवादी से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इस मामले में 2 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

रिश्वत लेते पकड़े गए हेड कांस्टेबल निलंबित
रिश्वत लेते पकड़े गए हेड कांस्टेबल निलंबित (ETV Bharat Nagaur (File photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 7:41 PM IST

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस (ETV Bharat Nagaur)

नागौर : सदर थाने में सोमवार को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हेड कांस्टेबल जालम सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा 2 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. हेड कांस्टेबल जालम सिंह से पूछताछ की जा रही है.

हेड कांस्टेबल जालम सिंह सस्पेंड :जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि एसीबी मामले की जांच कर रही है. फिलहाल 80 हजार रुपए के साथ पकड़े गए हेड कांस्टेबल जालम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा सदर थानाधिकारी अजय कुमार व रीडर महादेव टांडी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक टोगस ने बताया कि हेड कांस्टेबल जालम सिंह को जिस मामले में राशि मिली, उसकी तफ्तीश सीआई अजय कुमार कर रहे थे.

पढ़ें.बड़ी कार्रवाई : 80 हजार रुपये रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, सूचना के बाद पूरा थाना हुआ खाली - ACB Action

थानाधिकारी और रीडर लाइन हाजिर : एसीबी ने भी मामले को लेकर सीआई व रीडर की भूमिका संदिग्ध पाई है, इसलिए मामला अनुसंधानाधीन है. इस कारण थानाधिकारी अजय कुमार और रीडर महादेव टांडी को लाइन हाजिर किया गया है. हालांकि, सीआई अजय कुमार की जगह किसी को सदर थानाधिकारी की कमान नहीं दी गई है. वहीं, एसीबी एएसपी कल्पना साेलंकी ने बताया कि हेड कांस्टेबल जालम सिंह से पूछताछ के आधार पर सीआई व रीडर की भूमिका की जांच की जा रही है.

ये है मामला :एसीबी ने परिवादी राधाकिशन विश्रोई की शिकायत पर कार्रवाई की थी. परिवादी का आरोप था कि हेड कांस्टेबल जालम सिंह ने परिवादी को दुष्कर्म के मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में 2 लाख रुपए मांगे, फिर एक लाख में बात तय हुई. सोमवार को थाने के बाहर ही एक लाख रुपए देने के बाद परिवादी के निवेदन पर 20 हजार रुपए हेड कांस्टेबल ने वापस दे दिए. इसी दौरान एसीबी ने हेड कांस्टेबल को रिश्वत के साथ रंगे हाथ धर दबोचा.

Last Updated : Aug 13, 2024, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details