हेड कांस्टेबल की मौत का मामला (ETV Bharat Churu) चूरू.शहर की पूनिया कॉलोनी में रविवार देर रात घर के कमरे में हेड कांस्टेबल का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हेड कांस्टेबल के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां परिजनों की रिपोर्ट पर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.
डीएसपी सुनील झाझडिया ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल सीताराम सहारण है. वह पूनिया कॉलोनी में रहता था. उसकी ड्यूटी शहर की एक बैंक में गार्ड के तौर पर लगी हुई थी. मृतक के हाथ पर कुछ नंबर पेन से लिखे गए हैं. ये नंबर किसने लिखे और क्यों लिखे, इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें: संदिग्ध अवस्था में मिला किसान का शव, हत्या या आत्महत्या, पुलिस करेगी जांच
डीएसपी ने बताया कि जिस वक्त सीताराम का शव मिला, उस समय घर पर सीताराम की पत्नी और बच्चे थे. डीएसपी ने कहा कि पुलिस मृतक के बेटे का इंतजार कर रही है, जिसके दिल्ली से चूरू पहुंचने के बाद रिपोर्ट के आधार पर ही मामले की तफ्तीश की जाएगी. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा कि "मैं अन्याय से थक गया हूं. पुलिस विभाग से मेरा निवेदन है कि मेरे गांव में मेरा अंतिम संस्कार करवा दें. इसके अलावा सुसाइड नोट में कुछ भी नहीं लिखा है."
अस्पताल में जमा हुई भीड़:हेड कांस्टेबल का शव मिलने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. इसके बाद अस्पताल में पुलिसकर्मियों और स्थानीय कॉलोनी के लोगों की भीड़ जमा हो गई.पूरे मामले में हेड कांस्टेबल के हाथ पर लिखे नंबर चर्चा का विषय है. हालांकि नंबर लिखने की वजहों का खुलासा पुलिस जांच में ही होगा. मृतक सीताराम सहारण के एक बेटा और एक बेटी है.