नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में पारा हाई है. मुंगेशपुर क्षेत्र में कथित तौर पर अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला ने कहा, " हाल में 30 मई को दिल्ली में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यदि वर्तमान पीढ़ी वनों की कटाई के प्रति उदासीन रही तो वह दिन दूर नहीं जब यह शहर केवल एक बंजर रेगिस्तान हो सकता है.
कोर्ट ने आगे कहा कि पूर्व न्यायाधीश नजमी वजीरी कार्यालय स्थान या सचिवीय यहां तक कि परिवहन की कमी के कारण जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं. ऐसी स्थिति को कोर्ट बर्दाश्त नहीं कर सकता. बता दें, जस्टिस वजीरी को दिल्ली में वनों की सुरक्षा से निपटने वाले शहर के अधिकारियों की एक आंतरिक विभागीय समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.
अधिवक्ता आर अरुणाधरी अय्यर के माध्यम से दायर समिति के अध्यक्ष की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार को बुनियादी ढांचे की आवश्यकता के साथ-साथ सचिवीय सहायक कर्मचारियों और परिवहन की आवश्यकता के बारे में सूचित किया गया था, जो अध्यक्ष को अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए आवश्यक होगा. मुख्य वन संरक्षक ने प्रस्तुत किया कि आवश्यकताओं के लिए अनुमोदन पहले ही संबंधित मंत्री को दिया जा चुका है. उसके बाद इसे अंतिम अनुमोदन के लिए कैबिनेट और फिर उपराज्यपाल के समक्ष रखा जाना है.